आईपीएल 2025 का 26वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मुकाबला 12 अप्रैल को 3.30 बजे से शुरु होगा. आईपीएल 2025 में अबतक एलएसजी ने 5 मैच खेले हैं. जिसमें 3 मुकाबले में जीत मिली है. वही 2 में हार का सामना करना पड़ा है. 

वही गुजरात टाइटंस को 5 मुकाबलों में 4 मैच में जीत मिली है. जबकि सिर्फ 1 मैच में हार का मुंह देखा है. ऐसे में इस मैच में किसका पलड़ा भारी होगा. ये कल लखनऊ के मैदान पर देखने को मिलेगा. उसके पहले हम आपको लखनऊ की पिच के बारे में बताएंगे. जिस पर बल्लेबाज या गेंदबाज किसका दबदबा रहने वाला है. 

एलएसजी वर्सेस जीटी मैच के लिए इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

लखनऊ के  इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों की मददगार मानी जाती है. जिसकी वजह से यहां पर बल्लेबाजों को रन बनाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है. वहीं इस पिच पर सिर्फ एक बार 200 रनों का आंकड़ा पार हुआ है. 

ऐसे में यहां पर एक बार फिर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है. जिसके बाद वो रनों का पीछा कर सकती है. 

लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस हेड टू हेड रिकॉर्ड 

लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल में अबतक कुल 5 मैच खेले गए हैं. जिसमें गुजरात को 4 मैच में जीत मिली है. वही लखनऊ के खाते में सिर्फ 1 मुकाबला गया है.

जबकि दोनों टीमों के बीच कोई भी मैच बेनतीजा नहीं रहा है. इन आंकड़ो को देखकर साफ लगता है कि गुजरात टाइटंस अभी तक लखनऊ पर भारी रही है. 

इकाना क्रिकेट स्टेडियम का रिकॉर्ड

लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अबतक कुल 16 आईपीएल मैच खेले गए हैं. जिसमें 8 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. वही 7 मैच में रनों का पीछा करने वाली टीम को जीत नसीब हुई है. जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. 

इकाना के क्रिकेट स्टेडियम का सबसे बड़ा स्कोर 235 रन है. वही इस मैदान का सबसे कम स्कोर 108 रन है. जोकि लखनऊ सुपर जायंट्स के नाम दर्ज है. 

लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस का फुल स्क्वाड 

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम: निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, अवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, मणिमारन सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, आरएस हैंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, मोहसिन खान

गुजरात टाइटंस टीम: शुभमन गिल, साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, जोस बटलर, राशिद खान, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, निशांत सिंधु, रविश्रीनिवासन साई किशोर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जयंत यादव, अरशद खान, करीम जानत, शेरफेन रदरफोर्ड, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, मानव सुथार, गुरनूर बराड़, इशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलवंत खेजरोलिया, मोहम्मद सिराज
 

Url Title
LSG vs GT Pitch Report ipl 2025 lucknow super giants vs gujarat titans pitch analysis rishabh pant vs shubman gill
Short Title
बैटर मचाएंगे बवाल या गेंदबाज बरसाएंगे आग, जानें कैसी है लखनऊ की पिच रिपोर्ट
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
lsg vs gt ipl 2025
Date updated
Date published
Home Title

LSG vs GT Pitch Report: बैटर मचाएंगे बवाल या गेंदबाज बरसाएंगे आग, जानें कैसी है लखनऊ की पिच रिपोर्ट

Word Count
475
Author Type
Author
SNIPS Summary
LSG vs GT Pitch Report In Hindi: लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 26वां मुकाबला इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. आइए जानें इस मैच की पिच रिपोर्ट?