लखनऊ सुपर जायंट्स और  गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 26वां मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां ऋषभ पंत की टीम का सामना शुभमन गिल के टीम से होगा.  आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस धमाल कर रही है. उनको 5 मैचो में 4 जीत मिली है. जिसके साथ ही वो अंकतालिका में शिखर पर मौजूद हैं. 

वही लखनऊ सुपर जायंट्स भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. उनको 5 मैचों में 3 जीत और 2 में हार का सामना किया है. जिसके साथ एलएसजी पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर दिखाई दे रही है. आईपीएल 2025 में इन दोनों टीम की ये पहली भिड़त होगी. मगर क्या बारिश इस मैच में खलल डाल सकती है. आइए जानते हैं. 

कैसा रहेगा लखनऊ के मौसम का हाल 

मौसम विभाग के अनुसार कल लखनऊ में बादल छाए रह सकते हैं. लेकिन बारिश की संभावना ना के बराबर है.  लखनऊ और गुजरात के मैच दौरान तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने वाली है. वही इस बीच 22 किलो/मीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवा चलेगी. 

अगर लखनऊ में बारिश होती है. तो मैच रद्द हो जाएगा. जिसका नुकसान दोनों ही टीमों को उठाना होगा. 

एलएसजी और जीटी का फुल स्क्वाड 

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम: निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, अवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, मणिमारन सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, आरएस हैंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, मोहसिन खान

गुजरात टाइटंस टीम: शुभमन गिल, साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, जोस बटलर, राशिद खान, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, निशांत सिंधु, रविश्रीनिवासन साई किशोर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जयंत यादव, अरशद खान, करीम जानत, शेरफेन रदरफोर्ड, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, मानव सुथार, गुरनूर बराड़, इशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलवंत खेजरोलिया, मोहम्मद सिराज
 

Url Title
LSG VS GT Weather Report ipl 2025 Ekana Cricket Stadium lucknow super giants vs gujarat titans lucknow Weather tomorrow
Short Title
एलएसजी-जीटी मैच में बारिश करेगी खेला! जानें कैसा रहेगा लखनऊ के मौसम का हाल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
LSG VS GT Weather Report
Date updated
Date published
Home Title

LSG VS GT Weather Report: एलएसजी-जीटी मैच में बारिश करेगी खेला! जानें कैसा रहेगा लखनऊ के मौसम का हाल

Word Count
307
Author Type
Author
SNIPS Summary
LSG VS GT Weather Report In Hindi: लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 26वां मैच 12 अप्रैल को खेला जाएगा. आइए जानें इस दौरान लखनऊ के मौसम का हाल कैसा रहेगा.