IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत काफी खराब रही है. पहली बार सीएसके को आईपीएल में लगातार 5 मुकाबले में हार का सामना करन पड़ा है. वही पहली बार अपने होम ग्राउंड चेपॉक पर सीएसके को तीन मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है.  जिसकी वजह से चेन्नई की राह बेहद कठिन नजर आ रही है. 

कमजोर शुरुआत के बाद भी एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके पहले चैंपियन बन चुकी है. इसलिए फैंस की नजर एक पर फिर उनके ऊपर है. इस सीजन में अभी चेन्नई को 8 मैच खेलने हैं. ऐसे में Playoff में जगह बनाने के लिए सीएसके को सात मैच जीतने होंगे. जिसकी शुरुआत लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ करनी होगी. 

लखनऊ के खिलाफ जीत जरुरी 

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स का मैच करो या मरो जैसा होगा. इस मैच में जीत दर्ज करके सीएसके पटरी पर वापसी करना चाहेगी. जिसमें महेंद्र सिंह धोनी ही अपनी रणनीति से चेन्नई को मुश्किल से ऊबर सकते हैं. 

जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों क अहम भूमिका निभानी होगी. क्योंकि अभी तक सीएसके की काफी कमजोरी बैट्समैन बन गए हैं. चेन्नई के ओपनर अच्छी शुरुआत देने में अबतक नाकाम रहे हैं. मिडिल ऑर्डर का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा है. इस सीजन में चेन्नई अभी तक एक बार भी 200 रनों का आंकड़ा नहीं पार कर सकी है. 

महेंद्र सिंह धोनी ऐसे करवा सकते हैं वापसी 

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. क्योंकि अभी तक सीएसके अपनी परफेक्ट इलेवन ढूंढ पाने में नाकाम रही है. जिसकी वजह से इस मैच में युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.

जिसमें आंद्रे सिद्धार्थ और शेख रशीद जैसे प्लेयर्स को खेलते हुए देखा जा सकता है. शेख रशीद 2023 से चेन्नई की टीम का हिस्सा हैं. लेकिन अभी तक उनको डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका है. 
 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Mahi be able to write a comeback story for CSK after the setback? against LSG is the last chance
Short Title
CSK के लिए Setback के बाद  Comeback की कहानी लिख पाएंगे माही!
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CSK VS LSG
Date updated
Date published
Home Title

CSK के लिए Setback के बाद Comeback की कहानी लिख पाएंगे माही! लखनऊ के खिलाफ मुकाबला इस सीजन में आखिरी मौका

Word Count
332
Author Type
Author
SNIPS Summary
चेन्नई सुपर किंग्स 14 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच खेलने वाली है. जिसमें फैंस की नजर एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी पर टिकी है. क्योंकि धोनी की कप्तानी में चेन्नई खराब शुरुआत के बाद वापसी कर चुकी है.