Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants Pitch Report: आईपीएल 2025 का 45वां मैच मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. जोकि रविवार को दोपहर 3.30 से खेला जाना है. मुंबई इंडियंस को पिछले 4 मैच में लगातार जीत मिली है. वही लखनऊ अपना पिछला मुकाबला हार कर आ रही है.
इस मैच को लेकर फैंस के मन में तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. एमआई और एलएसजी के मुकाबले में आखिर किसका जादू देखने को मिलेगा. वानखेड़े में बल्लेबाज धमाल मचाएंगे या गेंदबाज कहर बरपाएंगे. चलिए जानते हैं कि मुंबई की पिच पर कौन कमाल करेगा.
एमआई वर्सेस एलएसजी मैच के वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
मुंबई की वानखेड़े स्टेडियम पर बल्लेबाजों के लिए मदद मौजूद रहती है. लेकिन शुरु में तेज गेंदबाज को उछाल मिलती है.
वानखेड़े स्टेडियम की बाउंड्री छोटी है. इसलिए यहां पर खूब चौके-छक्के देखने को मिलते हैं. वही ये मुकाबला दोपहर का है. इसलिए ओस पड़ने का कोई सवाल ही नहीं उठता. ऐसे मुंबई और लखनऊ के मैच में टॉस ज्यादा निर्णायक नहीं होगा.
वानखेड़े स्टेडियम का आईपीएल रिकॉर्ड
वानखेड़े स्टेडियम में अबतक कुल 122 आईपीएल मैच खेले गए हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 54 मैच जीते हैं.
वही रनों का पीछा करने वाली टीम को 67 मैचों में सफलता मिली है. वही इस मैदान पर एक मैच ट्राई पर भी खत्म हुआ है. मुंबई के मैदान का औसतन स्कोर 178 रन के करीब है.
एमआई बनाम एलएसजी हेड टू हेड
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अबतक कुल 7 मैच खेले गए हैं. जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 मैच में जीत मिली है. वही मुंबई को सिर्फ 1 मैच ही जीत पाई है.
लखनऊ ने पिछले 4 मैच में एमआई को धूल चटा चुकी है. वही इस सीजन में भी एलएसजी ने मुंबई को हरा चुकी है.
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स की फुल स्क्वाड
मुंबई इंडियंस स्क्वाड: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), विल जैक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, विग्नेश पुथुर, रोहित शर्मा, कर्ण शर्मा, रीस टॉपले, कॉर्बिन बॉश, अश्विनी कुमार, मुजीब उर रहमान, कृष्णन श्रीजीत, अर्जुन तेंदुलकर, राज बावा, रॉबिन मिंज, बेवन जैकब्स, सत्यनारायण राजू
लखनऊ सुपर जाइंट्स स्क्वाड: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, आवेश खान, प्रिंस यादव, आयुष बदोनी, हिम्मत सिंह, मणिमारन सिद्धार्थ, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, आर्यन जुयाल, आरएस हैंगरगेकर, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, आकाश महाराज सिंह, आकाश दीप, मयंक यादव, शमर जोसेफ, अर्शीन कुलकर्णी
- Log in to post comments

MI vs LSG Pitch Report: सूर्या की बल्लेबाजी या आवेश की गेंदबाजी किसका दिखेगा दम? देखें वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट