मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 45वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां एमआई लखनऊ से पहले हार का बदला लेना चाहेगी. लेकिन मुंबई के लिए एलएसजी को हराना आसान नहीं होने वाला है.
मुंबई इंडियंस को पिछले 4 मैच से लगातार जीत मिल रही है. जिसे हार्दिक पांड्या कायम रखना चाहेंगे. मगर फैंस को बारिश का डर सता रहा है. आइए जानते हैं कि मुंबई और लखनऊ के मैच में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है.
जानें मुंबई के मौसम का हाल
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच रविवार को 3.30 बजे मैच खेला जाएगा. जिसकी वजह से फैंस और खिलाड़ियों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.
मैच के दिन मुंबई का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है. वही इस मुकाबले में बारिश की संभावना ना के बराबर है. इसलिए क्रिकेट फैंस को पूरा मैच देखने को मिलेगा.
यहां भी खबर पढ़े- सबसे ज्यादा IPL खिताब जीतने वाले 7 कोच, देखें लिस्ट में कौन-कौन शामिल
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स का फुल स्क्वाड
मुंबई इंडियंस स्क्वाड: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), विल जैक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, विग्नेश पुथुर, रोहित शर्मा, कर्ण शर्मा, रीस टॉपले, कॉर्बिन बॉश, अश्विनी कुमार, मुजीब उर रहमान, कृष्णन श्रीजीत, अर्जुन तेंदुलकर, राज बावा, रॉबिन मिंज, बेवन जैकब्स, सत्यनारायण राजू
लखनऊ सुपर जाइंट्स स्क्वाड: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, आवेश खान, प्रिंस यादव, आयुष बदोनी, हिम्मत सिंह, मणिमारन सिद्धार्थ, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, आर्यन जुयाल, आरएस हैंगरगेकर, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, आकाश महाराज सिंह, आकाश दीप, मयंक यादव, शमर जोसेफ, अर्शीन कुलकर्णी
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

MI vs LSG Weather Report: एमआई और एलएसजी के मैच में बरसेंगे बादल या सताएगी गर्मी, जानें मुंबई के मौसम का हाल