मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 33वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 17 अप्रैल को खेला जाएगा. MI ने अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से हराकर अपनी उम्मीदें जिंदा रखी है. हालांकि MI और SRH ने अब तक 6 मैचों में 2-2 जीत हासिल की है. एमआई की टीम अंक तालिका में 7वें स्थान पर है, जबकि SRH 9वें पायदान पर है. ऐसे में दोनों टीमों के लिए ये जीत काफी जरूरी है. लेकिन इस मैच में बारिश फैंस का मजा किरकिरा कर सकती है. आइए जानते हैं कि मुंबई में मौसम का हाल कैसा रहेगा. 

मुंबई के मौसम का हाल

15 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले में मुंबई का मौसम साफ रहने की उम्मीद है. फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि इस दौरान बारिश आने की कोई संभावना नहीं है, जिससे फैंस मैच का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं. मुंबई का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दूसरी पारी में मैदान पर ओस भी दिख सकती है. 

किस टीम का पलड़ा भारी

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 23 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई ने 13 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि हैदराबाद 10 बार जीती है. दोनों टीमों के बीच सबसे बड़ा स्कोर 277 रनों का है. वहीं सबसे छोटा स्कोर 87 रनों का है. आईपीएल 2023 से मुंबई ने हैदराबाद को 4 मैचों में 3 बार हराया है. इन आकंड़ो को देखने के बाद एमआई का एसआरएच पर पलड़ा भारी नजर आ रहा है. 

मुंबई इंडियंस की टीम

रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज, रयान रिकलटन, श्रीजीत कृष्णन, बेवन जैकब्स, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, विल जैक, मिशेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, सत्यनारायण पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुबीब-उर-रहमान और जसप्रीत बुमराह.

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम

ईशान किशन, अथर्व तायदे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंदु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकर और ईशान मलिंगा.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
mi vs srh weather report ipl 2025 Wankhede stadium Mumbai weather report Mumbai Indians vs sunrisers Hyderabad Rohit sharma hardik pandya abhishek sharma
Short Title
मुंबई-हैदराबाद मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानें कैसा रहेगा मुंबई के मौसम का हाल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
MI vs SRH Weather Report
Caption

MI vs SRH Weather Report

Date updated
Date published
Home Title

मुंबई-हैदराबाद मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानें कैसा रहेगा मुंबई के मौसम का हाल

Word Count
383
Author Type
Author