चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में इतिहास रच देंगे. धोनी भारत के लिए 400वां टी20 मैच खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे. वही ऐसा करने वाले दुनिया के 24वें प्लेयर बन सकते हैं.
सीएसके और एसआरएच के बीच मुकाबला चेन्नई के चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जो दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला मैच है. इस सीजन में चेन्नई और हैदराबाद ने 8 मुकाबले खेले है. मगर सिर्फ 2 मैच में ही जीत मिल सकी है. वही ये दोनों ही टीम अंकतालिका में 9वें और 10वें नंबर पर मौजूद हैं.
विराट और रोहित के क्लब में होंगे शामिल
रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने 456 मुकाबले खेले हैं. वही विराट कोहली(407) और दिनेश कार्तिक ने (412) मुकाबले खेल चुके हैं. वही हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला खेलते हुए महेंद्र सिंह धोनी भी इसमें शामिल हो जाएंगे. धोनी ने अबतक 399 टी20 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 38.02 की औसत से 7566 रन बनाए है. वही धोनी के बल्ले से 38 अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली है.
Only 24 players have completed 400 T20 matches, and MS Dhoni will become 25th in the list.
— Cricket.com (@weRcricket) April 25, 2025
In 399 matches, Dhoni has scored 7,566 runs. pic.twitter.com/FhiQMwUjH0
🚨 MILESTONE MATCH FOR MS DHONI 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 25, 2025
- CSK Captain Dhoni will be playing his 400th T20 match today, One of the Greatest ever 🐐 pic.twitter.com/ngFKdbtuaV
वही टी20 में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड के नाम दर्ज है. जिन्होंने 695 टी20 मैच खेले हैं.
यहां भी पढ़े - IPL Cheerleader Salary: अंपायर से ज्यादा या कम जानिए एक चीयरलीडर को कितने मिलते हैं पैसे
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

CSK vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ एमएस धोनी रचेंगे इतिहास, विराट और रोहित के क्लब में होंगे शामिल