इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में एमएस धोनी अपना जलवा बिखेर रहे हैं. इस बार धोनी बतौर अनकैप्ड प्लेयर आईपीएल खेल रहे हैं. इतना ही नहीं ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी भी कर रहे हैं. धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने अब तक दो मैचों में एक जीत और एक हार झेली है. लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं. हालांकि ये उनके लिए नई बात नहीं है, लेकिन वो इस बार एक खास वजह से सुर्खियों में आए हैं. करोड़ों भारतीय के दिल में रहने वाले धोनी जल्द ही एक्टिंग में डेब्यू कर सकते हैं. बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर ने उनका एक वीडियो शेयर किया है. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.
करण जौहर ने शेयर किया माही का वीडियो
करण जौहर ने एमएस धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया के अपने पर्सनल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि धोनी एक लवर लुक में नजर आ रहे हैं. उनके हाथ में दिल वाला गुब्बारा है और वो एक डायलॉग भी बोलते हैं. उसके बाद से फैंस ऐसा कयास लगाने लगे हैं कि धोनी एक्टिंग में डेब्यू करने वाले हैं.
करण जौहर ने अपने कैप्शन में लिखा, "नाटकीय ड्रमरोल, कृपया! एमएस धोनी हमारे सबसे नए प्रेमी. लेकिन रुकिए, माही का अपनी बाइक के प्रति प्यार कोई नई बात नहीं है. गल्फ प्राइड और पुनित की शानदार कहानी के लिए धन्यवाद. प्यूर सिनेमैटिक मैजिक!"
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि एमएस धोनी का ये वीडियो एक कंपनी का एड है. हालांकि ये वीडियो क्लिप किसी बॉलीवुड फिल्म का लगता है, लेकिन ऐसा नहीं है. सिर्फ फैंस ही ऐसा कह रहा हैं कि धोनी एक्टिंग में डेब्यू करने जा रहे हैं. हालांकि माही एक टीवी एड कर रहे हैं. कैप्टन कूल ने तेल कंपनी गल्फ प्राइड के लिए ये एड बनाया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

MS Dhoni Acting Debut.
एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं माही? करण जौहर ने शेयर किया धोनी का वीडियो