महेंद्र सिंह धोनी(MS DHONI) एक बार फिर आईपीएल(IPL) में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. वो कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) के खिलाफ भी कप्तानी करेंगे. क्योंकि ऋतुराज गायकवाड़ अब पूरे आईपीएल से बाहर हो गए हैं.
जिसकी वजह से धोनी को फिर ये जिम्मेदारी दी गई है. धोनी 2023 के बाद फिर से चेन्नई के कप्तान बने हैं. उनको ऐसे समय पर कप्तानी मिली है. जब टीम मुश्किल दौर से गुजर रही है. हालांकि धोनी सीएसके को 5 बार ट्रॉफी दिला चुके हैं. फैंस अब उम्मीद कर रहे होंगे कि उनकी कप्तानी में चेन्नई एक बार आईपीएल खिताब जीते.
जानें क्यों फिर मिली एमएस धोनी को कप्तानी
चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया कि चोट के कारण रुतुराज गायकवाड़ पूरे आईपीएल टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. जिसकी वजह से एमएस धोनी बाकी मैच में कप्तान की भूमिका निभाएंगे.
Due to injury, Ruturaj Gaikwad is out of the entire IPL tournament and MS Dhoni will take over as captain for the rest of the game: CSK Coach Stephen Fleming
— ANI (@ANI) April 10, 2025
(File photos - IPL) pic.twitter.com/0XnWRecHoF
🚨 OFFICIAL STATEMENT 🚨
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 10, 2025
Ruturaj Gaikwad ruled out of the season due to a hairline fracture of the elbow.
MS DHONI TO LEAD. 🦁
GET WELL SOON, RUTU ! ✨ 💛#WhistlePodu #Yellove🦁💛 pic.twitter.com/U0NsVhKlny
ऋतुराज गायकवाड़ का बीच आईपीएल बाहर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बड़ा झटका है. क्योंकि चेन्नई की बल्लेबाजी पहले से ही सघर्षं कर रहे हैं. ऐसे में ऋतुराज के बाहर होने पर सीएसके की बैटिंग और कमजोर हो जाएगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

CSK vs KKR: महेंद्र सिंह धोनी फिर बनेंगे कप्तान, ऋतुराज गायकवाड़ हुए बाहर