पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 37वां मुकाबला मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां 2 दिन के भीतर दोनों टीमें एक बार फिर भिड़ेगी. जिसमें आरसीबी जीत दर्ज करके बदला लेने की फिराक में होगी. इस सीजन में बेंगलुरु ने सारे अवे मैच जीते हैं.
ऐसे में क्या पंजाब किंग्स के घर पर आरसीबी जीत पाएगी या नहीं ये तो मैच के बाद ही पता चल पाएगा. मगर फैंस के मन में सवाल होगा कि कहीं बेंगलुरु की तरफ मुल्लांपुर में भी बारिश खेला तो नहीं करेगी. हम आपको न्यू चंडीगढ़ के मौसम का हाल बताएंगे.
जानें मुल्लांपुर के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच के दौरान बारिश खेल में दखल नहीं दे पाएगी. मगर इस बीच खिलाड़ियों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि मैच दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा.
मैच के दौरान तापमान के लगभग 38 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद दिखाई दे रही हैं. मगर ये मैच के अंत तक 33 डिग्री तक आ सकता है. रविवार को मैच के दौरान प्लेयर्स को उमस भी झेलनी पड़ सकती है.
पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फुल स्क्वाड
पंजाब किंग्स स्क्वाड: नेहल वढेरा, हरनूर सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), मुशीर खान, पायला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, प्रवीण दुबे, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह उमरजई, आरोन हार्डी, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, सूर्यांश शेडगे, शशांक सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, विजयकुमार विशक, यश ठाकुर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु स्क्वाड: विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), स्वास्तिक चिकारा, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, फिलिप साल्ट, मनोज भंडागे, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, यश दयाल, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

PBKS VS RCB Weather Report: पंजाब और बेंगलुरु के मैच में फिर बारिश करेगी खेला! जानें चंडीगढ़ के मौसम का हाल