रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से मात दे दी. आरसीबी ने पूरे 10 साल के बाद मुंबई को वानखेड़े में हराया है. लेकिन इस मुकाबले में बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार भारी मिस्टेक कर बैठे. जिसकी वजह से बीसीसीआई ने उनपर लाखों रुपये का जुर्माना लगा दिया है.
आईपीएल 2025 में स्लो ओवर रेट का शिकार होने वाले रजत पाटीदार चौथे कप्तान बने हैं. उनसे पहले हार्दिक पंड्या, रियान पराग और ऋषभ पंत ये गलती कर चुके हैं. आईपीएल नियमों के अनुसार स्लो ओवर रेट के लिए कप्तान पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगता है.
रजत पाटीदार पर BCCI ने क्यों लगाया जुर्माना
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए मैच में रजत पाटीदार ने अर्धशतकीय पारी खेली. जिसकी वजह से आरसीबी ने 200 रनों का आकड़ा पार कर लिया. मुंबई इंडियंस ने 222 रनों का पीछा करते हुए 209 रन ही बना सकी और 12 रनों से हार झेलनी पड़ी. इस दौरान रजत पाटीदार स्लो ओवर रेट का शिकार बन गए.
🚨 FINE FOR PATIDAR 🚨
— CricketGully (@thecricketgully) April 8, 2025
Rajat Patidar has been fined 12 Lakhs due to team's Slow over-rate during MI vs RCB Match at Wankhede.
📷 PTI pic.twitter.com/vY20QWfCgr
IPL की ओर से जारी प्रेस रिलीज में रजत पाटीदार पर लगे जुर्माने की जानकारी दी गई है. आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट की धारा 2.2 के तहत रजत स्लो ओवर रेट के दोषी पाए गए. आरसीबी की ये पहली गलती है. इसलिए रजत पर सिर्फ 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

मुंबई के खिलाफ भारी मिस्टेक कर बैठे रजत पाटीदार, BCCI ने लगाया लाखों का जुर्माना; जानें क्या है पूरा मामला