लखनऊ सुपर जायंट्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 54 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा. लेकिन लखनऊ के स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई के लिए ये मुकाबला खास बना गया. क्योंकि बिश्नोई ने अपने टी20 करियर का पहला छक्का दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मारा था. 

रवि बिश्नोई अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों का हाल बेहाल कर देते हैं. मगर किसी को ये पता नहीं था कि वो बुमराह जैसे गेंदबाज को छक्का मार देंगे. लखनऊ की पारी के 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर बिश्नोई ने 76 मीटर का लंबा सिक्स लगाया. जिसके बाद उनका रिएक्शन देखने लायक था. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रवि बिश्नोई का रिएक्शन 

लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के दौरान 18वां ओवर जसप्रीत बुमराह फेंकने आए. इस ओवर की आखिरी गेंद पर रवि बिश्नोई ने जबरदस्त छक्का जड़ दिया. दरअसल बुमराह ने ऑफ स्टंप की लाइन पर लैंथ बॉल फेंकी थी. जिसपर बिश्नोई ने पूरे जोर से बल्ला घुमा दिया. उसका असर ये हुआ कि बॉल सीधे दर्शकों के बीच जाकर गिरी. 

रवि बिश्नोई ये छक्का लगाने के बाद खुशी के मारे उछलने लगे. वही उनका रिएक्शन देखकर जसप्रीत बुमराह के चहेरे पर मुस्कान आ गई. वही लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत का रिएक्शन देखने लायक था. 

यहां भी खबर पढ़ें - IPL 2025: Jammu & Kashmir के ये 4 खिलाड़ी IPL में मचा रहे तहलका 

लखनऊ सुपर जायंट्स को लगातार मिली दूसरी हार 

लखनऊ सुपर जायंट्स को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी है. जिससे उनके टॉप-4 में पहुंचने की उम्मीद को एक झटका लगा है. क्योंकि लखनऊ को अबतक प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए 4 मुकाबले में से 3 में जीत दर्ज करनी होगी. तभी वो क्वालीफाई कर सकेंगे. ऐसे में एलएसजी के लिए आने वाले सारे मैच काफी अहम हो गए हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Ravi Bishnoi reaction after smashes a six against Jasprit Bumrah rishabh pant cheers video viral
Short Title
बुमराह पर छक्का मारने के बाद नाचने लगे रवि बिश्नोई, ऋषभ पंत नहीं रोक पाए हंसी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ravi Bishnoi
Date updated
Date published
Home Title

जसप्रीत बुमराह पर छक्का मारने के बाद नाचने लगे रवि बिश्नोई, ऋषभ पंत नहीं रोक पाए हंसी; देखें Video

Word Count
330
Author Type
Author
SNIPS Summary
रवि बिश्नोई ने आईपीएल 2025 में जसप्रीत बुमराह को छक्का जड़कर खुशी के मारे उछलने लगे. जिस पर ऋषभ पंत का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.