आईपीएल 2025 का 42वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन इससे पहले भी दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं. आरआर के घर पर आरसीबी ने जीत दर्ज की थी. ऐसे में अब आरआर आरसीबी से अपना बदला लेना चाहेगी. आरसीबी ने अब तक अपने घर पर 3 मैच खेले हैं और तीनों में हार मिली है. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या आरसीबी घर पर हाल का सिलसिला तोड़ती है या नहीं. आइए जानते हैं कि बेंगलुरु की पिच पर गेंदबाज या बल्लेबाज किसका बोलबाला होगा.
आरसीबी वर्सेस आरआर मैच के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनूकूल मानी जाती है. लेकिन इस सीजन इस मैदान पर एक भी हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को नहीं मिले हैं. जब पिछली बार इस मैदान पर मुकाबला खेला गया था, तो बारिश ने अपनी खलल डाली थी और मैच को 14-14 ओवरों का कर दिया था. इस मैदान पर टीमें रनों का पीछा करना ज्यादा पसंद करती है.
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का आईपीएल रिकॉर्ड
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक आईपीएल में 98 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान 41 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. वहीं 53 बार रनों का पीछा करने वाली टीम जीती है. इस मैदान पर सबसे बड़ा टोटल 287 रनों का है, जो आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. आरसीबी के खिलाफ एसआरएच ने ये इतिहास रचा था.
आरसीबी बनाम आरआर हेड टू हेड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल में अब तक 33 मुकाबले खेले गए हैं. आरसीबी ने 16 बार राजस्थान को शिकस्त दी है. वहीं राजस्थान ने आरसीबी को 14 बार हराया है. हालांकि 3 मुकाबले बेनतीजे भी रहे हैं. आंकड़ों को देखने के बाद राजस्थान पर बेंगलुरु का पलड़ा भारी है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम
रजत पाटीदार, विराट कोहली, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक छिकारा, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पंड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा, लुंगिसानी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी और यश दयाल.
राजस्थान रॉयल्स की टीम
संजू सैमसन, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा और संदीप शर्मा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

SRH vs MI Weather Report
गेंदबाज या बल्लेबाज किसका होगा बोलबाला? जानें कैसी है बेंगलुरु की पिच रिपोर्ट