आईपीएल 2025 का 47वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने महज 35 गेंदों में शतक ठोक दिया और आईपीएल में इतिहास रच दिया है. वैभव की विस्फोटक बल्लेबाजी देखकर राजस्थान के हेड कोच राहुल द्रविड़ खुशी से झूम उठे. इतना ही नहीं इस बेबाक पारी के बाद राहुल व्हीलचेयर से उछल पड़े. राहुल के आईपीएस से पहले पैर में चोट आई थी, जिसकी वजह से वो पूरे आईपीएल में व्हीलचेयर पर नजर आए. लेकिन वो वैभव की पारी देखने के बाद सब कुछ भूल गए और उछल गए. हालांकि अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है. 

व्हीलचेयर से उछल पड़े वैभव सूर्यवंशी

गुजरात टाइटंस के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने 38 गेंदों में 7 चौके और 11 छक्कों की मदद से 101 रनों की पारी खेली. वैभव आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इतना ही नहीं सबसे तेज शतक ठोकने वाले पहले भारतीय भी बन गए हैं. हालांकि सूर्यवंशी ने छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया. इस शतक के साथ आरआर के कोच राहुल द्रविड़ अपनी खुशी से रोक नहीं सके और व्हीलचेयर से उछल पड़े, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

राजस्थान ने 16 ओवर के अंदर चेज किया टारगेट

गुजरात टाइटंस ने पहले खेलते हुए 209 रन बोर्ड पर लगाए थे. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम ने 15.5 ओवरों में टारगेट चेज कर दिया. वैभव के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 70 रनों की नाबाद पारी खेली और कप्तान रियान पराग नाबाद 32 रन बना गए. 

 अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
rr vs gt live Rahul dravid jump from wheelchair after Vaibhav suryavanshi scored century rajasthan royals vs Gujarat titans watch video
Short Title
वैभव सूर्यवंशी की विस्फोटक बल्लेबाजी देख 'व्हीलचेयर' से उछल पड़े राहुल द्रविड़
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vaibhav Suryavanshi Century
Caption

Vaibhav Suryavanshi Century

Date updated
Date published
Home Title

वैभव सूर्यवंशी की विस्फोटक बल्लेबाजी देख 'व्हीलचेयर' से उछल पड़े राहुल द्रविड़-Video

Word Count
315
Author Type
Author
SNIPS Summary
RR vs GT: वैभव सूर्यवंशी की विस्फोटक बल्लेबाजी देखने के बाद कोच राहुल द्रविड़ अपनी व्हीलचेयर से उछल पड़े, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.