गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 51वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. गुजरात और हैदराबाद की भिड़त इस सीजन दूसरी बार होगी. जिसमें एसआरएच की टीम जीत दर्ज करके हार का बदला लेना चाहेगी. वही गुजरात अपनी पिछली हार का भुलाकर जीत के पटरी पर वापसी करने को बेकरार होगी.
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ये मुकाबला करो या मरो वाला होगा. क्योंकि गुजरात के खिलाफ मैच में हार मिलने पर एसआरएच आईपीएल 2025 से बाहर हो जाएगी. ऐसे में फैंस जानना चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच का हाल 2 मई को कैसा रहने वाला है. आइए जानते हैं.
जीटी वर्सेस एसआरएच मैच के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच लाल और काली दोनों ही मिट्टी से बनी होती है. लाल मिट्टी वाली पिच पर उछाल रहती है. जिससे गेंद बल्ले पर बड़ी आसानी से आती है. वही काली मिट्टी के विकेट पर उठाल सामान्य रहता है. इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद रहती है.
इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन है. मगर इस सीजन अहमदाबाद के विकेट पर 200 रन बनाना बहुत आसान रहा है. ऐसे में एक बार फिर इस मैदान पर रनों की बारिश हो सकती है.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम का आईपीएल रिकॉर्ड
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अबतक कुल 39 मैच खेले गए हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 18 मुकाबले में जीत मिली है.
वही रनों का पीछा करने वाली टीम को 21 मैच में सफलता मिली है. जबकि इस मैदान पर एक भी मुकाबला बेनतीजा नहीं रहा है.
जीटी बनाम एसआरएच हेड टू हेड
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल में अबतक कुल 6 मैच खेले गए हैं. जिसमें गुजरात को 4 मुकाबले में जीत मिली है.
वही हैदराबाद सिर्फ 1 मैच ही जीत सकी है. जबकि 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है. इस सीजन में ही गुजरात ने हैदराबाद को धुल चटाई है.
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का फुल स्क्वाड
गुजरात टाइटंस टीम : शुभमन गिल, साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, जोस बटलर, राशिद खान, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, निशांत सिंधु, रविश्रीनिवासन साई किशोर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जयंत यादव, अरशद खान, करीम जानत, शेरफेन रदरफोर्ड, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, मानव सुथार, गुरनूर बराड़, इशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलवंत खेजरोलिया, मोहम्मद सिराज
सनराइजर्स हैदराबाद टीम: हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, अभिनव मनोहर, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, सिमरजीत सिंह, ईशान मलिंगा, जयदेव उनादकट, ब्रायडन कार्स, कामिंडु मेंडिस, जीशान अंसारी, अथर्व तायदे, सचिन बेबी, अनिकेत वर्मा
- Log in to post comments

GT VS SRH Pitch Report: गेंदबाज बरपाएंगे कहर या बल्लेबाजों का चलेगा चाबुक, जानें नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट