आईपीएल 2025 का 28वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु के बीच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. राजस्थान तीसरी जीत के तलाश में होगी. वही आरसीबी अपने जीत के लय को वापस हासिल करना चाहेगी. 

रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु ने इस सीजन में अबतक कुल 5 मैच खेले हैं. जिसमें उसने 3 मैच घर के बाहर जीते हैं. जबकि अपने घरेलू मैदान पर खेले गए मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वही राजस्थान रॉयल्स को 5 मैच में सिर्फ 2 मुकाबले में जीत मिली है. वही 3 मैच गंवाने पड़े हैं. आइए जानते हैं कि जयपुर की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज किसका बोलबाला रहने वाला है और यहां की रिपोर्ट रिपोर्ट कैसी है. 

आरआर वर्सेस आरसीबी मैच के सवाई मान सिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट पर नजर डालें तो यहां पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मदद रहती है. लेकिन खेल के आगे बढ़ने पर बैट्समैन का दबदबा देखने को मिलता है. 

ऐसे में इस मैदान पर दोनों ही टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहेगी. क्योंकि जयपुर के स्टेडियम में रनों का पीछा करने वाली टीम ज्यादा मैच जीती है. 

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हेड टू हेड रिकॉर्ड 

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अबतक कुल 32 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें राजस्थान को 14 मैच में जीत मिली है. वही आरसीबी ने 15 मुकाबले जीते हैं. जबकि 3 मैच बेनतीजा रहा है.

वही इन दोनों के पिछले 5 मैच पर नजर डालें तो उसमें भी बेंगलुरु का दबदबा देखने को मिला है. जिसमें राजस्थान ने दो जीते हैं. जबकि RCB ने बाकी तीन मैचों में जीत दर्ज की है.  

सवाई मान सिंह स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड

जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में कुल 57 आईपीएल मैच खेले गए हैं. जिसमें पहले बल्‍लेबाजी करने वाली टीम ने 20 मैच जीते हैं.

वही रनों की पीछा करने वाली टीम ने 37 मैच पर कब्‍जा जमाया है. वही इस मैदान पर कोई भी मैच रद्द नहीं हुआ है. 

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का फुल स्क्वाड 

राजस्थान रॉयल्स टीम : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, युद्धवीर सिंह चरक, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, वानिंदु हसरंगा, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम: रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पंड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, लुंगी एनगिडी, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा। अभिनंदन सिंह

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
RR vs RCB Pitch Report ipl 2025 jaipur Sawai Mansingh Stadium Pitch analysis rajasthan royals vs royal challengers bengaluru virat kohli vs sanju samson
Short Title
जयपुर में होगी रनों की बारिश, जानें सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
RR VS RCB
Date updated
Date published
Home Title

RR VS RCB Pitch Report: जयपुर में होगी रनों की बारिश, जानें सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

Word Count
470
Author Type
Author
SNIPS Summary
RR vs RCB Pitch Report: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 28वां मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां जानिए जयपुर की पिच रिपोर्ट कैसी है.