राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 28वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच को आरसीबी ने 9 विकेट से अपने नाम कर लिया. आरआर ने आरसबी को 174 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए आरसीबी ने 17.3 ओवरों में ही टारगेट चेज कर दिया. वहीं आरसीबी के लिए फिल साल्ट के बाद विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली. इस पारी के दौरान विराट कोहली ने अपनी हार्टबीट आरआर के कप्तान संजू सैमसन से चेक करवाई, जिसके बाद फैंस की चिंता बढ़ गई है. विराट और संजू का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहा रहा है.
विराट ने संजू से चेक करवाई हार्टबीट
विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टी20 क्रिकेट का अपना 100वां अर्धशतक पूरा कर लिया है. विराट 100 पचास बनाने वाले पहले भारतीय और ऑलओवर दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. अपने अर्धशतक के बाद विराट कोहली ने संजू सैमसन से बीच मैदान पर अपनी हार्टबीट चेक करवाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. हालांकि वीडियो देखने के बाद विराट की फैंस आर्मी की चिंता बढ़ गई है और वो लगातार सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
ऐसा रहा आरआर-आरसीबी मैच
राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए थे. टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने 75 रनों की पारी खेली. इसके अलावा ध्रुव जुरेल 35 और रियान पराग 30 रन बना सके. इसके जवाब में आरसीबी ने 17.3 ओवरों में टारगेट को पूरा कर लिया. टीम के लिए फिल साल्ट ने 65, विराट कोहली ने नाबाद 62 और देवदत्त पडिक्कल ने नाबाद 40 रनों की दमदार पारी खेली. इसके साथ ही टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की.
फैंस ने दिए रिएक्शन
Kohli asking Sanju to check his heartbeat? What was this 😳 pic.twitter.com/2vodlZ4Tvf
— Aman (@AmanHasNoName_2) April 13, 2025
Kohli after running like a cheetah
— Rahul | 18™🇮🇳 (@TheGoatNDevil) April 13, 2025
Bhai Heartbeat check kar 😭❤️ pic.twitter.com/6cBvP7tkYi
Sanju Samson checking Virat Kohli's heartbeat during RR Vs RCB Match ❤. pic.twitter.com/xlZv4CWbsg
— Jay Cricket. (@Jay_Cricket12) April 13, 2025
Bhaii yeh kohli apni chest feel kr raha heart attack mujhe aagay😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭
— TAL 。⋆. 𐙚 ˚☆ (@mein_tal_) April 13, 2025
Heartbeat Virat Kohli ka check ho raha hai aur heartattack mujhe ho raha hai...!!🫣
— Agastya (@Agastya_1999) April 13, 2025
Sanju Samson checking Virat Kohli's heartbeat during RR Vs RCB Match ❤. pic.twitter.com/xlZv4CWbsg
— Jay Cricket. (@Jay_Cricket12) April 13, 2025
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

virat kohli and sanju samson.
Watch: Virat Kohli ने लाइव मैच में Sanju Samson से चेक करवाई हार्टबीट, तो फैंस हुए चिंतित