भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जो इंटरनेशनल पर तहलका मचा रही है. दरअसल, उन्होंने भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान के साथ एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वो कार की छट पर बैठे हुए हैं. इस फोटो के साथ अनाया ने कैप्शन भी लिखा है. बता दें कि अनाया पहले एक लड़का थीं, लेकिन बाद में उन्होंने अपना हार्मोन इश्यू के कारण जेंडर चेंज करवा लिया है. अनाया का पुराना नाम आर्यन बांगर था.
सरफराज के साथ अनाया ने शेयर किया फोटो
अनाया बांगर ने सरफराज खान के साथ सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में अनाया और सरफराज एक कार की छत पर बैठे हुए हैं और वो कार सरफराज के पिता चला रहे हैं. अनाया ने खुलासा करते हुए बताया है कि सरफराज को उनके एक अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, फोन पकड़ने से पहले हम बैट पकड़ते थे. हमारी शुरू से ही दोस्त हैं. इसके अलावा उन्होंने सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान को टैग करते हुए लिखा, हमें आप बहुत याद आ रहे हैं. बता दें कि मुशीर पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं.
अपन इंटरनेव्यू से तहलका मचा चुकी हैं अनाया
अनाया बांगर ने कहा था कि "मैं आठ या नौ साल की थी, तब मैं अपनी मां की अलमाकी से उनके कपड़े लेती और पहनती थी. फिर शीशे में देखती थी और कहती थी कि मैं एक लड़की हूं और एक लड़ी बनना चाहती हूं. मैंने सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल और मुशीर खान जैसे जाने माने क्रिकेटर्स के साथ खेला है. लेकिन मैंने अपने बारे में किसी को नहीं बताया. क्योंकि पिता एक जाने माने व्यक्ति रहे हैं."
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Anaya Bangar and Sarfaraz Khan
'हमने एक साथ...' कार की छत पर बैठे नजर आए अनाया और सरफराज, वायरल हुई तस्वीर