आईपीएल 2025 का 41वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हैदराबाद में खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए एसआरएच ने 35 रनों पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इस मैच में ईशान किशन के विकेट पर विवाद छिड़ दिया है. दरअसल, दीपक चाहर की गेंद पर उन्हें अंपायर ने बिना किसी अपील के आउट दे दिया, जबकि किशन आउट नहीं थे. खास बात ये रही कि किशन भी अंपायर का फैसला मानकर पवेलियन लौट गए और उन्होंने रिव्यू नहीं लिया. अब सोशल मीडिया पर मैच फिक्सिंग को लेकर बाते होने लगी हैं. क्योंकि ईशान किशन कीपर कैच आउट हुए थे और उन्हें पता ही नहीं लगा उनका बैट गेंद पर लगा है या नहीं. ऐसे में फैंस मैच फिक्सिंग का आरोप लगा रहे हैं. इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रही है.
बिना अपील किए अंपायर ने किशन को दिया आउट
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में एमआई ने टॉस जीता और एसआरएच को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. ऐसे में टीम की शुरुआत काफी खराब गई और टीम ने 35 रनों पर अपने 5 विकेट गंवा दिया. हालांकि विवाद तब छिड़ा जब ईशान किशन आउट हुए. पहली पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर दीपक चाहर ने ईशान किशन लेग साइड पर गेंद डाली, जिसे मारने की कोशिश में किशन शॉट खेलने से चूंक गए और गेंद कीपर के हाथों में चली गई. तभी अंपायर आउट के लिए अपना आधा हाथ खड़ा कर दिया. लेकिन फिर वो रुके और अपील का वेट करने लगे. उन्हें देखकर गेंदबाज और कीपर ने अपील की.
. @SunRisers fixing na kodakkallara @BCCI please do take action on SRH And Ishan kishan !!
— Avinash 🦁 (@ysj_39) April 23, 2025
And on umpire too lifted his finger even no one appeal!! #IshanKishan#SRHvsMI pic.twitter.com/0pWV7ppbKi
फैंस ने लगाए मैच फिक्सिंग के आरोप?
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर ईशान किशन के आउट होने की वीडियो शेयर हो रही है और फैंस इस वीडियो को देखकर मैच फिक्सिंग की बातें कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि बिना किसी अपील के अंपायर ने आउट क्यों दिया. इतना ही नहीं फैंस का कहना है कि क्या ईशान को पता नहीं लगा कि उनके बैट से गेंद लगी है या नहीं, जो वो बिना रिव्यू लेने वापस चले गए.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

SRH vs MI.
हैदराबाद-मुंबई मैच में हुई फिक्सिंग? बिना अपील किए अंपायर ने Ishan Kishan को दे दिया आउट, VIDEO से खुली पोल