आईपीएल 2025 का 41वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हैदराबाद में खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए एसआरएच ने 35 रनों पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इस मैच में ईशान किशन के विकेट पर विवाद छिड़ दिया है. दरअसल, दीपक चाहर की गेंद पर उन्हें अंपायर ने बिना किसी अपील के आउट दे दिया, जबकि किशन आउट नहीं थे. खास बात ये रही कि किशन भी अंपायर का फैसला मानकर पवेलियन लौट गए और उन्होंने रिव्यू नहीं लिया. अब सोशल मीडिया पर मैच फिक्सिंग को लेकर बाते होने लगी हैं. क्योंकि ईशान किशन कीपर कैच आउट हुए थे और उन्हें पता ही नहीं लगा उनका बैट गेंद पर लगा है या नहीं. ऐसे में फैंस मैच फिक्सिंग का आरोप लगा रहे हैं. इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रही है.  

बिना अपील किए अंपायर ने किशन को दिया आउट

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में एमआई ने टॉस जीता और एसआरएच को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. ऐसे में टीम की शुरुआत काफी खराब गई और टीम ने 35 रनों पर अपने 5 विकेट गंवा दिया. हालांकि विवाद तब छिड़ा जब ईशान किशन आउट हुए. पहली पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर दीपक चाहर ने ईशान किशन लेग साइड पर गेंद डाली, जिसे मारने की कोशिश में किशन शॉट खेलने से चूंक गए और गेंद कीपर के हाथों में चली गई. तभी अंपायर आउट के लिए अपना आधा हाथ खड़ा कर दिया. लेकिन फिर वो रुके और अपील का वेट करने लगे. उन्हें देखकर गेंदबाज और कीपर ने अपील की. 

फैंस ने लगाए मैच फिक्सिंग के आरोप?

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर ईशान किशन के आउट होने की वीडियो शेयर हो रही है और फैंस इस वीडियो को देखकर मैच फिक्सिंग की बातें कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि बिना किसी अपील के अंपायर ने आउट क्यों दिया. इतना ही नहीं फैंस का कहना है कि क्या ईशान को पता नहीं लगा कि उनके बैट से गेंद लगी है या नहीं, जो वो बिना रिव्यू लेने वापस चले गए. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
srh vs mi live ipl 2025 ishan kishan controversial dismissed without appeal umpire given out sunrisers hyderabad vs mumbai indians watch video
Short Title
हैदराबाद-मुंबई मैच में हुई फिक्सिंग? बिना अपील किए अंपायर ने Ishan को दिया आउट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
SRH vs MI.
Caption

SRH vs MI.

Date updated
Date published
Home Title

हैदराबाद-मुंबई मैच में हुई फिक्सिंग? बिना अपील किए अंपायर ने Ishan Kishan को दे दिया आउट, VIDEO से खुली पोल

Word Count
413
Author Type
Author
SNIPS Summary
SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मैच में फिक्सिंग के आरोप लग रहे हैं. ईशान किशन को बिना अपील किए अंपायर ने आउट दे दिया है.