आईपीएल 2025 का 41वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. जो भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस की सीजन की शुरुआत काफी खराब गई थी. लेकिन अब एमआई ने तगड़ी वापसी की है और लगातार जीत हासिल कर रही है. वहीं एसआरएच का प्रदर्शन असधारण रहा है और टीम अंक तालिका में 9वें स्थान पर हैं. ऐसे में अब हैदराबाद अपने घर पर एमआई को हराकर वापसी करना चाहेगी. आइए जानते हैं कि हैदराबाद की पिच रिपोर्ट कैसी है.
एसआरएच वर्सेस एमआई मैच के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच ऐसे में बल्लेबाजों के लिए जन्नत मानी जाती है. यहां काफी फ्लैट पिच है, जिससे बल्लेबाज चौके-छक्कों की बारिश करते हुए नजर आते हैं. इसी वजह से यहां काफी हाई-स्कोरिंग मुकाबले भी देखने को मिले हैं. लेकिन कभी-कभी तेज गेंदबाज भी घातक प्रदर्शन से हैरान कर देते हैं. हालांकि इस पिच का पहली पारी औसतन स्कोर 230 रनों का है, जबकि दूसरी पारी का औसतन स्कोर 180 रनों के आस-पास है.
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम का आईपीएल रिकॉर्ड
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम अब तक आईपीएल 81 मुकाबले खेले गए हैं. ऐसे में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 35 बार जीत हासिल की है. वहीं रनों का पीछा करने वाली टीम को 46 बार जीत मिली है. इस मैदान पर टॉस अहम भुमिका निभाता है, क्योंकि टॉस जीतने वाली टीम 51 बार जीती है.
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस हेड टू हेड रिकॉर्ड
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक 24 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान एमआई की टीम ने 14 बार जीत हासिल की है. वहीं एसआरएच 10 मुकाबले जीती है. इन आंकड़ों को देखने के बाद मुंबई का पलड़ा हैदराबाद पर भारी नजर आ रहा है. लेकिन इस बार एमआई के लिए जीत इतना आसान नहीं होगी. हैदराबाद को उसके घर पर हराना काफी मुश्किल हो सकता है. ऐसे में ये मैच काफी रोमांचक हो सकता है.
सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा, अभिनव मनोहर, जयदेव उनादकट, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, कामिंडु मेंडिस, अथर्व तायदे, सिमरजीत सिंह और स्मरण रविचंद्रन.
मुंबई इंडियंस की पूरी टीम
रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रोबिन मिंज, रयान रिकेल्टन, श्रीजीत कृष्णन, बेवॉन जैकब्स, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, विल जैक्स, मिशेल सैंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, कोर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, करन शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, सत्यनारायण पेनमत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान और जसप्रीत बुमराह.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

SRH vs MI Pitch Report.
SRH vs MI Pitch Report: हैदराबाद में होगी चौके-छक्कों की बारिश? जानें कैसी है पिच रिपोर्ट