14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है. जयपुर के सवाई माधोपुर स्टेडियम में सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ बल्लेबाजी से तूफान उठा दिया. उन्होंने 35 गेंदों पर शतक जड़ दिया. इससे पहले किसी भारतीय बल्लेबाज ने इतनी तेज शतक नहीं लगाया है. वह IPL में सबसे तेज शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था. गेल ने आरसीबी के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंदों में शतक जड़ा था.
वैभव सूर्यवंशी 38 गेंदों में 101 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 11 छक्के और 7 चौके लगाए. सूर्यवंशी का स्ट्राइक रेट 265 अधिक का रहा है. वैभन ने शुरू से ही अटैकिंग पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया था. उस समय वैभव ने 6 छक्के और 3 चौके लगाए थे. लेकिन फिफ्टी पूरी होती ही वैभव ने अपना गियर बदल दिया और छक्कों-चौकों की बरसात कर दी.
वैभव सूर्यवंशी की शतकीय पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात के 210 रनों लक्ष्य को महज 16वें ओवर में हासिल कर लिया. वहीं, यशस्वी जायसवाल ने 40 गेंद में 70 रनों की पारी खेली. राजस्थान ने यह 8 विकेट से यह मैच जीता.
IPL ऑक्शन में कितने में खरीदे गए थे वैभव
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में वैभव सूर्यवंशी के लिए दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए भिड़ंत देखने को मिली थी. आखिरी में बाजी राजस्थान ने मारी थी. राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को 1.10 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था. 14 साल के वैभव को इतनी बड़ी रकम में जोड़ना सबके लिए हैरानी की बात थी. लेकिन अब वैभव ने अपने बल्ले से दिखा दिया है कि क्रिकेट में उससे बड़ा धुरधंर बल्लेबाज कोई नहीं है.
यह भी पढ़ें- Vaibhav Suryavanshi Century: वैभव सूर्यवंशी की विस्फोटक बल्लेबाजी देख 'व्हीलचेयर' से उछल पड़े राहुल द्रविड़-Video
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Vaibhav Suryavanshi
'बच्चा समझा है क्या, फायर हूं मैं', Vaibhav Suryavanshi ने रचा इतिहास, लगाई IPL की दूसरी सबसे तेज सेंचुरी