आईपीएल 2025 का 48वां मुकाबला को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसमें ये 5 खिलाड़ी धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल 2025 में कमाल का प्रदर्शन का रहे हैं. राहुल ने 8 मैच में 60.67 की औसत से 364 रन बनाए हैं. उनके हालिया फॉर्म को देखकर साफ लगता है कि केकेआर के खिलाफ राहुल का बल्ला जरुर तहलका मचाएगा.
Image
Caption
दिल्ली के बल्लेबाज करुण नायर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ कमाल की पारी खेली थी. उसके बाद उनको शुरुआत मिली है लेकिन नायर पारी को बढ़ा कर पाने में नाकाम रहे हैं. करुण का बल्ला केकेआर का खिलाफ जरुर धमाल मचा सकता है. क्योंकि उनका रिकॉर्ड इस टीम के खिलाफ अच्छा रहा है.
Image
Caption
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इस सीजन बतौर कप्तान अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. लेकिन वो बल्ले से रन बनाने रहे है. आईपीएल 2025 में अजिंक्य रहाणे केकेआर के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 9 मैचों की 8 पारियों में 38.71 की औसत से 271 रन बनाए हैं. ऐसे में दिल्ली के खिलाफ रहाणे का कमाल का सकते हैं.
Image
Caption
दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब परेशान कर रहे हैं. उन्होंने 9 मैच में 12 विकेट अपने नाम किए हैं. दिल्ली के पिच पर एक बार फिर कुलदीप का जादू देखने को मिल सकता है.
Image
Caption
केकेआर के स्टार स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती अपने पुराने लय में वापस आ गए हैं. जिसकी वजह से दिल्ली के बल्लेबाजों का उनके खिलाफ सावधान रहना होगा. वरुण अबतक 9 मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं. मगर इस दौरान उनकी इकोनॉमी काफी किफायती रही है.