Women World Cup 2025 Updates: पाकिस्तान ने भारत से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का बदला लेने की कोशिश की है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricet Board) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने शनिवार को घोषणा की कि उनकी टीम ICC Women ODI World Cup 2025 के लिए साल के अंत में भारत का दौरा नहीं करेगी. PCB चेयरमैन ने चैंपियंस ट्रॉफी की तर्ज पर अपनी टीम के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर कराने की मांग की है, क्योंकि इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इसी हाइब्रिड मॉडल पर सहमति बनी थी. महिलाओं के ICC ODI World Cup का आयोजन इस साल के अंत में 29 सितंबर से 26 अक्टूबर तक भारत की मेजबानी में होगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया गत विजेता के तौर पर उतर रही है.
'भारत की तरह हम भी नहीं खेलेंगे उनके यहां'
पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा,'चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के पाकिस्तान में नहीं खेलने और न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने की इजाजत मिलने की तरह हमें भी कोई वेन्यू दिया जाए, हम वहां खेलेंगे. जब ऐसा समझौता हुआ था तो उसका पालन भी करना चाहिए.' पीसीबी चीफ ने कहा कि भारत और आईसीसी टूर्नामेंट के मेजबान के तौर पर न्यूट्रल वेन्यू तय कर सकते हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का ना खेलना बन गया था मुद्दा
इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले खेलने के लिए भारत का नहीं जाना बड़ा मुद्दा बन गया था. इससे आपस में सीमा और इतिहास साझा करने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच डिप्लोमैटिक टेंशन भी पैदा हो गई थी. बाद में आईसीसी (ICC) के हस्तक्षेप के बाद दोनों देशों के बीच समझौता हुआ था और भारत ने अपने मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर दुबई में खेले थे. यह हाइब्रिड मॉडल भारत और पाकिस्तान, दोनों ने माना था. इसमें तय किया गया था कि दोनों देशों में से किसी में भी यदि कोई आईसीसी इवेंट होता है तो दूसरे देश के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किए जाएंगे. इसी आधार पर अब पीसीबी चीफ ने अपनी महिला टीम के लिए न्यूट्रल वेन्यू की मांग की है.
पाकिस्तानी टीम के क्वॉलिफाई करने से संतुष्ट हैं पीसीबी चीफ
पीसीबी चीफ नकवी ने अपनी महिला टीम के वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने के तरीके पर संतुष्टि जताई है. पाकिस्तान की टीम ने लाहौर में आयोजित क्वॉलिफायर में अपने पांचों मैच जीतकर क्वॉलिफाई किया है. पाक टीम ने आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज, थाईलैंड और बांग्लादेश को हराया था. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के अलावा पूर्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका पहले ही क्वॉलिफाई कर चुके हैं. नकवी ने कहा,'टीम ने होम एडवांटेज का पूरा फायदा उठाया और एक संयुक्त टीम की तरह खेल दिखाया. मैं उनके खेल से खुश हूं.'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Pakistan का Tit-For-Tat Move, भारत को Women World Cup 2025 के लिए कह दी ऐसी बात