Who Is Nitin Tendulkar- जब भी भारतीय क्रिकेट की बात आती है, तो ज्यादातर लोगों के मन में सबसे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम आता है. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को खेल से संन्यास लिए एक दशक से भी ज्यादा समय बीत गया है. लेकिन, वह अभी भी वह एक लोकप्रिय हस्ती बने हुए हैं. सचिन तेंदुलकर के 2 सौतेले भाई अजीत और नितिन तेंदुलकर के अलावा एक सौतेली बहन सविता हैं.
सचिन के भाई अजीत तेंदुलकर (Ajit Tendulkar) की दुनिया भी क्रिकेट से जुड़ी हुई है, वहीं दूसरी ओर नितिन तेंदुलकर Nitin Tendulkar) ने अपने भाईयों से अलग राह चुना...
क्या करते हैं नितिन तेंदुलकर?
बता दें कि नितिन तेंदुलकर दिवंगत रमेश तेंदुलकर के सबसे बड़े बेटे और सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े भाई हैं. सचिन तेंदुलकर के विपरीत, नितिन एक साधारण जीवन जीते हैं और उन्हें सार्वजनिक रूप से बहुत कम देखा जाता है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक क्रिकेट के भगवान के सबसे बड़े भाई नितिन तेंदुलकर एयर इंडिया के लिए भी काम कर चुके हैं.
उन्हें कविता लिखने-पढ़ने का शौक है. कहा जाता है जब सचिन और अजीत क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियों में व्यस्त रहते थे, तो नितिन का जुनून कविता में रहता था.
लेखन में रुचि
बता दें कि सचिन तेंदुलकर के पिता भी कविता लिखते थे, उनके बड़े भाई की भी रूचि कविता, गीत और लेखन में है, नितिन तेंदुलकर ने कई फिल्मों में बेहतरीन गीत लिखने का काम किया है, उनकी कविताएं भी खूब पसंद की जाती हैं.
एक बार जब नितिन से पूछा गया कि सचिन तेंदुलकर आपके फिल्म से जुड़ने पर क्या महसूस करते हैं और क्या उन्होंने आपका गाना सुना है? तो जवाब में उन्होंने कहा, जब मैंने सचिन को इसके बारे में बताया कि मैं यह कर रहा हूं, तो वह बहुत खुश हुए थे.
सौतेले भाई-बहन (Sachin Tendulkar Family Tree)
बता दें कि अजीत, नितिन और सविता दरअसल सचिन तेंदुलकर के सौतेले भाई-बहन हैं. सचिन तेंदुलकर के पिता रमेश तेंदुलकर की पहली पत्नी (अजीत, सविता और नितिन की मां) की तीसरे बच्चे के जन्म के बाद मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी की बहन रजनी से विवाह किया, सचिन तेंदुलकर उन्हीं के बेटे हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Sachin Tendulkar And Nitin Tendulkar
क्या करते हैं Sachin Tendulkar के भाई नितिन तेंदुलकर, ना क्रिकेट, ना ग्लैमर, यहां रमता है मन...