अपनी बर्बर मोडस ऑपरेंडी और 'नीले ड्रम' के चलते सुर्ख़ियों में आए मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं. इसी क्रम में बीते दिन पूरा देश उस समय स्तब्ध रह गया, जब यह खबर आई कि, प्रेमी साहिल संग मिलकर पति की निर्मम हत्या को अंजाम देने वाली मुस्कान प्रेग्नेंट है. दरअसल जेल में बंद मुस्कान की तबियत बिगड़ी थी जिसके बाद डॉक्टर्स ने उसका टेस्ट किया और रिपोर्ट्स पॉजिटिव आईं. बताया जा रहा है कि मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई पेशी में जब साहिल को मुस्कान की प्रेग्नेंसी की खबर का पता चला, तो वह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पाया और उसके आंसू छलक उठे.
15 अप्रैल को कोर्ट में हुई पेशी के दौरान मुस्कान और साहिल वीडियो कॉल पर आमने-सामने आए. कहा ये भी जा रहा है कि इस दौरान इशारों-इशारों में मुस्कान ने साहिल को अपने गर्भवती होने के बारे में बताया. बता दें कि अदालत ने दोनों की न्यायिक हिरासत को बढ़ाकर अब 28 अप्रैल कर दिया है. पेशी के दौरान दोनों ने एक-दूसरे से बात करने की कोशिश की, लेकिन जैसे जेल के नियम हैं दोनों में ज्यादा बातचीत हो नहीं पाई.
ध्यान रहे कि 11 अप्रैल को मुस्कान का अल्ट्रासाउंड कराया गया था, जिसमें यह पुष्टि हुई कि वह 5-7 वीक प्रेग्नेंट है. मेडिकल कॉलेज में गायनोकॉलोजिस्ट की सलाह पर उसे हाई सिक्योरिटी में जेल से बाहर ले जाकर अल्ट्रासाउंड कराया गया जिसमें इस बात का खुलासा हुआ है कि मुस्कान, सौरभ राजपूत की हत्या से पहले ही गर्भवती थी.
वहीं वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि साहिल और मुस्कान, सरकारी वकील की अब तक की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं. दोनों ने अब कोर्ट में प्राइवेट वकील की मांग की है. दोनों की कोशिश यही है कि वो जल्द से जल्द बाहर आ जाएं.
चूंकि अब इस बात की पुष्टि हो ही चुकी है कि पति की निर्मम हत्या को लेकर जेल में सजा काट रही मुस्कान जल्द मां बनने वाली हैं. तो ऐसे में हमारे लिए भी यह जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि आखिर उन बच्चों का क्या होता है जिनका जन्म जेल में हुआ होता है?
जेल में जन्में बच्चे को लेकर क्या कहता है कानून
बताते चलें कि भारत में जेल में पैदा हुए बच्चों को अन्य बच्चों की तरह ही अधिकार प्राप्त होते हैं. भारतीय कानून के मुताबिक, जेल में जन्में बच्चे को माता-पिता के अपराधों की सजा नहीं दी जा सकती,इसलिए जेल में पैदा हुए बच्चे को भी जीवन जीने, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा जैसे सामान्य अधिकार प्राप्त होते हैं.
इंडियन लॉ के मुताबिक, जेल में जन्में बच्चे को सुरक्षित और स्वस्थ जीवन जीने के अधिकार है. जेल प्रशासन बच्चे को स्कूल जाने की व्यवस्था करने के लिए जिम्मेदार है. बच्चे को स्वास्थ्य सेवाएं और नियमित चिकित्सकीय जांच का अधिकार है. बच्चे को किसी भी प्रकार के शोषण और दुर्व्यवहार से बचाने का अधिकार है.
जेल प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह जेल में पैदा हुए बच्चों के विकास के लिए पर्याप्त व्यवस्था करे. यदि बच्चे छोटे होते हैं, तो उन्हें अपनी मां के साथ रहने दिया जाता है.जब वे थोड़े बड़े हो जाते हैं, तो जेल प्रशासन उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य का भी ध्यान रखता है.
बच्चा कब तक होता है मां के साथ ?
कानून के जानकारों का मानना है कि 6 साल तक के बच्चे अपनी मां के साथ जेल में रह सकते हैं. उसके बाद इन बच्चों को मां से अलग कर दिया जाता है और इनकी देखभाल बाल कल्याण समिति करती है. भारतीय कानून यह भी कहता है कि जेल में पैदा हुए बच्चों के समग्र विकास की जिम्मेदारी जेल प्रशासन की होती है और इसके लिए जेल प्रशासन को पर्याप्त व्यवस्था करनी होती है.
क्या बताता है जेल में पैदा हुए बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र
हो सकता है कि उपरोक्त बातों के बाद यह सवाल आए कि आखिर उन बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र में क्या लिखा होता है जो जेल में पैदा होते हैं? ऐसे में हमारे लिए भी यह बता देना बहुत जरूरी हो जाता है कि, बच्चे के जन्म से लेकर उसके बड़े होने तक, उस पर जेल के महौल का प्रभाव न पड़े इसलिए जेल में गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के समय जिला अस्पताल में भर्ती कराया जाता है.
और वहीं पर बच्चे का जन्म होता है. ऐसे में बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट पर जिला अस्पताल का नाम होना स्वाभाविक है.
मुस्कान के पहले बच्चे को लेकर भी चल रहा है खूब ड्रामा
क्योंकि बार बार मुस्कान के चरित्र पर उंगली उठ रही है. इसलिए मुस्कान के होने वाले बच्चे के अलावा उसकी 6 साल की बेटी को लेकर भी खूब बातें हो रही हैं. लोग यही कह रहे हैं कि क्या वास्तव में मुस्कान और सौरभ की पहली बेटी का पिता सौरभ राजपूत ही है?
बताया जा रहा है कि इस सवाल ने सिर्फ सोशल मीडिया यूजर्स को ही नहीं, सौरभ राजपूत के माता पिता तक को विचलित किया हुआ है. और खबर ये भी है कि इस सवाल को लेकर जल्द ही सौरभ के माता पिता कोई बड़ा फैसला कर सकते हैं.
बहरहाल जिक्र मुस्कान की प्रेग्नेंसी का हुआ है. तो इसे लेकर जेल प्रशासन आगे क्या करता है? इसका फैसला या तो वक़्त करेगा या फिर कानून. लेकिन जिस तरह इस मामले में एक के बाद एक अपडेट आ रहा है इतना तो साफ़ है कि ये मामला भी देश के तमाम मामलों की तरह लंबा खिंचेगा.
- Log in to post comments

Saurabh की हत्यारन Sahil की GF Muskan जेल में देगी 'छोटू' को जन्म, बच्चे के Rights रहेंगे कुछ ऐसे...