Delhi Election 2025 Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव एक बार फिर कांग्रेस (Congress) के लिए बुरे सपने जैसे साबित हुए हैं. ये चुनाव ऐसे रहे हैं, जिन्हें कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शायद ही कभी याद करना चाहेंगे. दिल्ली में 15 साल तक लगातार सत्ता संभालने वाली कांग्रेस लगातार तीसरी बार ही विधानसभा में अपना खाता खोलने में असफल रही है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के खिलाफ बनी सत्ता विरोधी लहर में कांग्रेस अपना प्रदर्शन सुधारने का दावा कर रही थी. उसका वोट शेयर भी पिछले चुनाव के मुकाबले सुधरा, लेकिन पार्टी सीट जीतने में सफल नहीं रही है. इतना ही नहीं पार्टी के 70 में से 67 उम्मीदवार अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए हैं. जमानत नहीं बचा पाने वाले नेताओं में संदीप दीक्षित, अलका लांबा, कृष्णा तीरथ, पांच बार के विधायक हारून यूसुफ जैसे नेता शामिल रहे हैं.

3 उम्मीदवारों ने बचाई जमानत, एक ही रहा दूसरे नंबर पर
कांग्रेस ने इस बार विधानसभा चुनाव में 6.39% वोट हासिल किए हैं, जबकि साल 2020 में पार्टी को 4.3% वोट मिले थे. इस बार वोट परसंटेज में 2.1% का सुधार हुआ है. इसके बावजूद पार्टी के महज 3 कैंडिडेट ही जमानत बचाने में सफल रहे हैं. इनमें भी एक ही उम्मीदवार दूसरे नंबर पर आने में सफल हो सका है. कस्तूरबा नगर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक दत्त (27,019 वोट) दूसरे स्थान पर रहे. उन्होंने 32 फीसदी वोट हासिल किए, लेकिन भाजपा के नीरज बसोया से करीब 11,000 वोट से हार का सामना करना पड़ा है. जमानत बचाने वाले कांग्रेस नेताओं में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव भी शामिल रहे, जो बादली सीट से 40 हजार से ज्यादा वोट हासिल करने के बावजूद तीसरे स्थान पर रहे हैं. उनके अलावा नांगलोई सीट पर AICC के पूर्व सचिव रोहित चौधरी (31918 वोट) भी तीसरे स्थान पर रहने के बावजूद जमानत बचाने में सफल रहे हैं.

पहले जान लीजिए कब जब्त की जाती है जमानत
हर उम्मीदवार को चुनाव लड़ने के लिए एक निश्चित रकम चुनाव आयोग के पास जमानत के तौर पर जमा करानी पड़ती है. यदि किसी सीट पर पड़ने वाले कुल वैध वोट में से कोई उम्मीदवार छठा हिस्सा हासिल करने में सफल नहीं रहता है तो चुनाव आयोग जमानत के तौर पर जमा की गई रकम को जब्त कर लेता है.

इन बड़े कांग्रेस नेताओं की जब्त हो गई जमानत

  • नई दिल्ली सीट पर पू्र्व सांसद संदीप दीक्षित (4,568 वोट)
  • कालकाजी सीट पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा (4,392 वोट)
  • पटेल नगर सीट पर मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री रहीं कृष्णा तीरथ (4654 वोट)
  • सीमापुरी सीट पर AICC के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेश लिलोठिया (11,823 वोट)
  • बल्लीमारान सीट पर दिल्ली के पूर्व मंत्री हारून यूसुफ (13,059 वोट)
  • वजीरपुर सीट पर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक (6,348 वोट)
  • पटपड़गंज सीट पर पूर्व दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार (16,549 वोट)
  • जंगपुरा सीट पर दिल्ली नगर निगम के पूर्व मेयर फरहाद सूरी (7,350 वोट)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Delhi Election 2025 Result congress candidates deposits forfeited on 67 seatsd party scored zero consecutive third times rahul gandhi priyanaka gandhi read all explained
Short Title
कांग्रेस नेताओं की उड़ी नींद, दिल्ली में फिर नहीं खुला खाता, इतने उम्मीदवारों की
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Election Result 2025
Date updated
Date published
Home Title

कांग्रेस नेताओं की उड़ी नींद, दिल्ली में फिर नहीं खुला खाता, इतने उम्मीदवारों की जब्त हुई जमानत

Word Count
514
Author Type
Author