यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा को देश की मुश्किल परीक्षाओं में से एक माना जाता है. इस परीक्षा में उम्मीदवार कई साल तक जुटे रहते हैं लेकिन आखिर तक उन्हें नहीं पता होता कि उनका सिलेक्शन हो भी पाएगा या नहीं. इस दौरान कई युवाओं का मन भी भटक जाता है और उनकी जिंदगी की दशा और दिशा उन्हें अलग ही मोड़ पर लेकर चली जाती है. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो किसी भी हाल में अपनी मंजिल से डगमगाते नहीं और उसे हासिल करके ही दम लेते हैं. ऐसी ही कहानी उत्कर्ष श्रीवास्तव की भी है जिनके बारे में हम आगे जानेंगे.
यह भी पढ़ें- कौन हैं IAS अशोक खेमका जिन्होंने रॉबर्ट वाड्रा की लैंड डील की थी कैंसिल? 34 साल की सर्विस में 57 बार हुए ट्रांसफर
DDU से ग्रेजुएट हैं उत्कर्ष
उत्कर्ष श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से ताल्लुक रखते हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई भी गोरखपुर से ही हुई है. स्कूल की पढ़ाई खत्म होने के बाद उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस के साथ ग्रेजुएशन किया. ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी का मन बना लिया और उसमें जी-जान से जुट गए. उन्होंने यूपीएससी के अलावा स्टेट पीसीएस और दूसरी कई प्रतियोगी परीक्षाएं दीं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.
यह भी पढ़ें- इस स्कूल में एकसाथ पढ़ती थीं अनुष्का शर्मा और साक्षी धोनी, तस्वीरें देख याद आ जाएगा बचपन
यूपीएससी के दौरान हुआ प्यार और ब्रेकअप
तैयारी के दौरान उन्हें एक लड़की से प्यार हुआ लेकिन एक समय ऐसा आया जब उन्हें ब्रेकअप का दर्द झेलना पड़ा. वह अपनी गर्लफ्रेंड से बात करने की मिन्नते करते रहे लेकिन उसने उनकी एक न मानी और रिश्ता खत्म कर लिया. ऐसी स्थिति में जहां लोग अक्सर टूट जाते हैं और डिप्रेशन में चले जाते हैं, उत्कर्ष ने अपने दर्द को अपना हथियार बना लिया और अपनी तैयारियों में जुटे रहे.
यह भी पढ़ें- IAS अफसर ने सोशल मीडिया पर कर दी इंग्लिश ग्रामर की गलती, लोग बोले- 'अंग्रेजी का ऐसा स्तर तो क्या उम्मीद करें'
इस साल उन्हें अपनी मेहनत का फल तब मिला जब यूपीएससी की परीक्षा को उन्होंने क्रैक कर लिया. उन्हें सीएसई में 498वीं रैंक हासिल हुई है हालांकि उत्कर्ष का कहना है कि वह आगे भी प्रतियोगी परीक्षाएं देते रहेंगे और अपकी रैंक को सुधारने की कोशिश करेंगे. आज उत्कर्ष यूपीएससी में सफलता हासिल कर कई युवाओं के प्रेरणास्रोत बने हुए हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Utkarsh Srivastava UPSC
ठुकरा के मेरा प्यार...GF से हुआ ब्रेकअप तो दर्द को बना लिया हथियार, UPSC क्रैक कर बन गए अधिकारी