AP Inter Results 2025: बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन, आंध्र प्रदेश (BIEAP) अप्रैल के दूसरे हफ्ते में एपी इंटर फर्स्ट और सेकेंड ईयर के नतीजे जारी कर सकता है. इस साल फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं 1 मार्च 2025 को शुरू हुईं, जबकि सेकेंड ईयर की परीक्षाएं 3 मार्च 2025 को शुरू हुईं. ये परीक्षाएं 19 मार्च और 20 मार्च 2025 को खत्म हुई थीं जिनमें लास्ट पेपर मॉडर्न एजुकेशन और ज्योग्रफी के थे.
यह भी पढ़ें- बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर रंजन वर्मा के जुड़वां भाई को मिले कितने मार्क्स? मां ने बताया कहां हुई चूक
AP Inter Results 2025: पिछले 5 साल में कब जारी हुआ था रिजल्ट
पिछले साल BIEAP ने 12 अप्रैल 2024 को AP IPE का रिजल्ट जारी किया था और सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के नतीजे 18 जून 2024 को जारी किए गए. उसके पहले के सालों में नतीजे 26 अप्रैल 2023, 22 जून 2022, 23 जुलाई 2021 और 12 जून 2020 को घोषित किए गए थे. इस पैटर्न के आधार पर AP इंटर 2025 का रिजल्ट अप्रैल 2025 के दूसरे सप्ताह के आसपास आने की उम्मीद है.
यहां देखें पिछले 5 साल कब-कब आए नतीजे
साल | फर्स्ट ईयर रिजल्ट डेट | सेकेंड ईयर रिजल्ट डेट |
2024 | 12 अप्रैल | 12 अप्रैल |
2023 | 26 अप्रैल | 26 अप्रैल |
2022 | 22 जून | 22 जून |
2021 | 23 जुलाई | 23 जुलाई |
2020 | 12 जून | 12 जून |
AP Inter Results 2025: रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट
एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट bieap.gov.in और resultsbie.ap.gov.in पर अपने एपी इंटर फर्स्ट और सेकेंड ईयर के नतीजे देख सकते हैं. इसके अलावा कई दूसरी वेबसाइट्स पर भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है जिसके बारे में एपी बोर्ड के रिजल्ट जारी होने से पहले जानकारी दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- कौन हैं प्रिया जायसवाल जिन्होंने Bihar Board से किया टॉप? मार्कशीट में नंबर देखकर रह जाएंगे हैरान
AP Inter Results 2025: रिवैल्यूएशन एंड कंपार्टमेंट एग्जाम
AP IPE फर्स्ट या सेकेंड ईयर के रिजल्ट से असंतुष्ट स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर हर विषय के लिए 100 रुपये का शुल्क देकर रिवैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. एक बार शुल्क का भुगतान करने के बाद पैसे वापस नहीं किए जाएंगे. रिवेरिफिकेशन का रिजल्ट मई/जून 2025 में BIEAP के ऑफिशियल पोर्टल पर जारी किया जाएगा. वहीं जो स्टूडेंट्स पास नहीं होते उन्हें कंपार्टमेंट एग्जाम में अपना स्कोर सुधारने का दूसरा मौका मिलता है. सप्लीमेंट्री एग्जाम कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी रिजल्ट की घोषणा के बाद दी जाएगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

PSEB 10th Result 2025
AP Inter Results 2025: BIEAP फर्स्ट और सेकेंड ईयर के नतीजे कब होंगे जारी? जानें डिटेल्स