CBSE Result 2025: CBSE 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित परीक्षाओं में शामिल हुए 42 लाख से अधिक स्टूडेंट्स के 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार है. पिछले साल के रुझानों के आधार पर दोनों कक्षाओं के रिजल्ट मई के बीच में एक साथ जारी किए जाने की संभावना है. रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स इसे cbse.gov.in, DigiLocker और UMANG ऐप जैसे ऑफिशियल प्लेटफॉर्म पर चेक कर पाएंगे.
CBSE Result 2025: लड़कियों का हर साल लड़कों से बेहतर प्रदर्शन
पिछले वर्षों के आंकड़ों से यह पता चलता है कि लड़कियां लड़कों से बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. साल 2024 में कक्षा 12 के लिए पास प्रतिशत 87.98% और कक्षा 10 के लिए 93.60% था. पिछले तीन वर्षों में कक्षा 12 के रिजल्ट मई के मध्य में जारी किए गए हैं. 2024 में रिजल्ट 13 मई को घोषित किए गए थे जबकि 2023 में 12 मई को जारी हुए थे. हालांकि कोविड महामारी की वजह से 2022 में नतीजे जारी होने में देरी हुई थी और रिजल्ट 22 जुलाई को घोषित हो पाए थे.
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को 33 प्रतिशत मार्क्स लाना जरूरी है. अगर किसी स्टूडेंट को 1 या उससे कम मार्क्स से पास होने से चूक जाता है तो उसे ग्रेस मार्क्स देकर पास किया जा सकता है.
CBSE Result 2025: कैसे डाउनलोड कर पाएंगे मार्कशीट
एक बार सीबीएसई बोर्ड के नतीजे जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट्स cbse.gov.in, results.cbse.nic.in पर CBSE कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट डाउनलोड कर पाएंगे. अपनी मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए उन्हें अपने लॉगइन क्रेडेंशियल जैसे एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि एंटर करना होगा. इसके बाद उनका स्कोरकार्ड उनकी कंप्यूटर स्क्रीन पर डाउनलोड और सेव करने के लिए दिखाई देगा. स्टूडेंट्स को भविष्य के लिए अपने स्कोरकार्ड का पीडीएफ डाउनलोड करके उसकी हार्डकॉपी निकाल लेनी चाहिए.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

CBSE Result 2025
सीबीएसई बोर्ड कब जारी करेगा cbse.gov.in पर 10वीं-12वीं के रिजल्ट? जानें लेटेस्ट अपडेट