CBSE Results 2025: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी करने वाला है. पिछले साल के रुझानों के मुताबिक दोनों बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे मई के मध्य तक जारी किए जा सकते हैं. स्टूडेंट्स को अपनी मार्कशीट चेक करने के लिए रोल नंबर, स्कूल नंबर और जन्मतिथि सहित अपने लॉगइन डिटेल्स देने होंगे. रिजल्ट स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nic.in पर देख पाएंगे. इसके अलावा cbse.nic.in, cbse.gov.in, cbseresults.nic.in और digilocker.gov.in पर भी स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. 

यह भी पढ़ें- CBSE Board Result 2025: कब आएगा सीबीएसई 10वीं-12वीं का रिजल्ट? जानें cbse.gov.in से कैसे डाउनलोड कर पाएंगे मार्कशीट

उम्मीद है कि सीबीएसई जल्द ही अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर कक्षा 10 और कक्षा 12 के रिजल्ट जारी होने की ऑफिशियल तारीख का ऐलान करेगा. पिछले साल रिजल्ट 13 मई, 2024 को जारी किए गए थे. 

CBSE Board Result 2025: कैसे करें चेक?

स्टेप 1: सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर CBSE Class 10th Result 2025 या CBSE Class 12th Result 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और दूसरे जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करें.
स्टेप 4: सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका सीबीएसई रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 5: सीबीएसई 10वीं या 12वीं का रिजल्ट चेक करें और उसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 6: भविष्य के संदर्भ के लिए अपनी मार्कशीट का प्रिंटआउट ले लें. ओरिजनल मार्कशीट स्टूडेंट्स बाद में स्कूलों से कलेक्ट कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें- CBSE Result 2025: सीबीएसई की 10वीं की परीक्षाएं खत्म, जानें बोर्ड कब तक जारी करेगा रिजल्ट

सीबीएसई परीक्षा पास करने के लिए स्टूडेंट्स को सभी विषयों में न्यूनतम 33 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे. स्कोरकार्ड में स्टूडेंट का नाम, एग्जाम डिटेल्स, माता-पिता का नाम, स्कूल का नाम, जन्म तिथि, शहर और राज्य, शिक्षा बोर्ड का नाम, सबजेक्ट वाइज मार्क्स, डिवीजन, टोटल मार्क्स और पासिंग स्टेटस जैसे डिटेल्स शामिल होंगे.

पिछले साल सीबीएसई कक्षा 10 बोर्ड के नतीजों में 93.60 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे, जबकि सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड के नतीजों में 87.98 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. कक्षा 10 में लड़कियों ने लड़कों से 2.04 प्रतिशत और कक्षा 12 में 6.40 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन किया.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
CBSE Results 2025: When will CBSE 10th-12th results be declared at cbseresults nic in Those who score this percentage of marks will pass
Short Title
CBSE Results 2025: सीबीएससी 10वीं-12वीं का रिजल्ट कब? इतने प्रतिशत मार्क्स लाने
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CBSE Results 2025
Caption

CBSE Results 2025 (सांकेतिक तस्वीर)

Date updated
Date published
Home Title

CBSE Results 2025: सीबीएससी 10वीं-12वीं का रिजल्ट कब? इतने प्रतिशत मार्क्स लाने वाले होंगे पास

Word Count
386
Author Type
Author