दिल्ली में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की कक्षा 7वीं के सिलेबस में बड़ा बदलाव हुआ है. कक्षा 7 की इतिहास (History) और भूगोल (Geography) की किताब से मुगल सल्तनत और दिल्ली सल्तनत के चैप्टर हटा दिए हैं. इनकी जगह पर महाकुंभ, चार धाम जैसे चैप्टरों को जोड़ा गया है. साथ ही गवर्नमेंट इनिशिएटिव मेक इन इंडिया और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पाठ छात्रों को पढ़ाए जाएंगे.
एनसीईआरटी ने यह कदम नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क फॉर स्कूल एजुकेशन यानी NCFSE 2023 की पहल पर उठाया है. NCERT ने कहा कि किताबों को दो पार्ट में जारी किया जाएगा. ये केवल किताबों का पहला पार्ट है. हालांकि, ये स्पष्ट नहीं किया गया कि दूसरे पार्ट में ये मुगल और दिल्ली सल्तनत के टॉपिक बरकरार रहेंगे या उसमें से भी हटा दिए जाएंगे.
बनाई गई नई किताब
बता दें कि NCERT ने कोरोना महामारी के दौरान ही मुगल और दिल्ली सल्तनत से जुड़े कई अध्यायों को कम कर दिया था. लेकिन अब नई पाठ्यपुस्तक से इन टॉपिक को पूरी तरह हटा दिया है. इन चैप्टर्स में तुगलक, खिलजी, लोधी और अन्य मुगलों के बारे में बताया गया था. लेकिन अब इनकी जगह 'Exploring Society: India and Beyond' नामक किताब में मगध, मौर्य, शुंग जैसे राजवंशों के बारे में पढ़ाया जाएगा.
एनसीईआरटी ने हिस्ट्री, जियोग्राफी और सोशल एंड पॉलिटिकल लाइफ की 3 अलग-अलग किताबों को मिलाकर 'Exploring Society: India and Beyond Part 1' बना दी है. जल्द ही पार्ट 2 को जारी किया जाएगा. यह बदलाव सेशन 2025-26 लागू होगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

ncert book
7वीं क्लास के सिलेबस में बड़ा बदलाव, NCERT की किताबों से हटाया गया मुगल और दिल्ली सल्तनत का चैप्टर