Goa Board SSC Result 2025: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने आज शाम 5 बजे कक्षा 10वीं SSC परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. गोवा बोर्ड के नतीजों की आधिकारिक घोषणा पोरवोरिम में गोवा बोर्ड कार्यालय के सम्मेलन में हुई जिसकी पुष्टि GBSHSE सचिव विद्यादत्त बी नाइक ने की. परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्ल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in और results.gbshsegoa.net के माध्यम से अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं.
गोवा बोर्ड की एसएससी परीक्षा 1 मार्च से 21 मार्च 2025 तक गोवा के 32 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी जिसमें कुल 18,838 रेगुलर स्टूडेंट्स शामिल थे, जिनमें 9,280 लड़के और 9,558 लड़कियां शामिल हुई थीं.
Goa Board SSC Result 2025 कैसे करें चेक और डाउनलोड
गोवा बोर्ड की 10वीं के रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स इन आसान से स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
- गोवा बोर्ड के ऑफिशियल रिजल्ट पोर्टल results.gbshsegoa.net पर जाएं.
- होमपेज पर 'Goa Board SSC Result 2025' के लिंक पर क्लिक करें.
- यहां अपना सीट नंबर, स्कूल इंडेक्स नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें और कैप्चा वेरिफिकेशन पूरा करें.
- अपनी मार्कशीट स्क्रीन पर देखने के लिए 'Check Result' पर क्लिक करें. अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट जरूर ले लें.
स्टूडेंट्स Goa Board SSC Result 2025 चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
जल्द ही फिजिकल मार्कशीट के वितरण की तारीख का ऐलान होगा. गोवा बोर्ड कार्यालय के आईटी सेक्शन से अपने स्टूडेंट्स की मार्कशीट इकट्ठा करने की जिम्मेदारी स्कूलों की होगी. बोर्ड मार्कशीट के लिए किसी भी अभिभावक या छात्र से सीधे संपर्क नहीं करेगा. स्टूडेंट्स को रिजल्ट से जुड़े डिटेल्स के लिए संबंधित स्कूलों से संपर्क करना होगा. पिछले साल गोवा बोर्ड 10वीं का पास परसेंट 92.38% रहा था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Goa Board 10th Result
गोवा बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी, gbshse.in पर इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक