एक तरफ जहां लोग शादी में पानी की तरह पैसा बहाते हैं वहीं एक आईएएस अधिकारी काफी सादगी के साथ शादी रचाने वाले हैं. यूपी कैडर के आईएएस प्रखर कुमार सिंह अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. वह बेहद सादगी से राजस्थान की महिला अधिकारी से कोर्ट मैरिज करेंगे. ऐसे में लोग उनकी होने वाली पत्नी के बारे जानना चाहते हैं और साथ ही उनकी सफलता की कहानी के बारे में भी जानने के इच्छुक हैं.
यह भी पढ़ें- मिलिए उस महिला से जिन्होंने शाहरुख खान और सचिन तेंदुलकर के बच्चों को पढ़ाया, नीता अंबानी से है खास रिश्ता
IAS प्रखर को UPSC में मिली थी कितनी रैंक?
उत्तर प्रदेश के रामपुर से ताल्लुक रखने वाले प्रखर कुमार सिंह 2021 में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में 29वीं रैंक लाकर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया था. उनके पिता केदार सिंह सीआरपीएफ के रिटायर्ड इंस्पेक्टर हैं और उनकी मां सविता सिंह एक सरकारी स्कूल में टीचर हैं. प्रखर ने आईआईटी रूड़की से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की है. साल 2019 में उनका ग्रेजुएशन पूरा हुआ और उन्होंने साल 2020 में उन्होंने पहला अटेम्प्ट दिया लेकिन तैयारी पूरी नहीं होने की वजह से वह इसमें सफल नहीं हो पाए.
यह भी पढ़ें- वो मिस इंडिया जो CDS क्रैक कर Indian Army में बनीं अधिकारी, जानें कैसा रहा ब्यूटी क्वीन से बहादुरी तक का सफर
सेल्फ स्टडी के दम पर क्रैक की UPSC
प्रखर ने बिना किसी कोचिंग के सेल्फ स्टडी के दम पर न सिर्फ आईआईटी में एडमिशन पाया था बल्कि उन्होंने यूपीएससी भी क्रैक की. पहले प्रयास से पहले उन्होंने 3 साल तक जी लगाकर पढ़ाई की और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ऑप्शनल सब्जेक्ट के साथ यह परीक्षा दी. वह प्रतिदिन 15-16 घंटे तक पढ़ाई करते रहते थे. उनके पिता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह खुद यूपीएससी की परीक्षा पास करना चाहते थे लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति की वजह से वह अपना सपना पूरा नहीं कर पाए थे लेकिन उनके बेटे ने उनका सपना साकार किया. फिलहाल प्रखर अलीगढ़ में सीडीओ के पद पर तैनात हैं.
यह भी पढ़ें- किस स्कूल में पढ़ती है टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा की बेटी समायरा? जानें कितनी है एक महीने की फीस
कौन हैं आईएएस प्रखर कुमार सिंह की होने वाली दुल्हन
प्रखर राजस्थान के गंगापुर से ताल्लुक रखने वालीं निधि चौहान से शादी रचाने जा रहे हैं. निधि राजस्थान प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं और फिलहाल जबलपुर में डीएफओ को पद पर पोस्टेड हैं. निधि आईआईटी दिल्ली से साल 2014 में केमिकल इंजीनियरिंग कर चुकी हैं. हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने साल 2013 में आरएएस की परीक्षा 902वीं रैंक के साथ पास की थी . निधि के पिता चैनसुख जीनगर जयपुर मेट्रो में डायरेक्टर हैं और उनकी मां दुर्गा देवी जीनगर रिटायर्ड बाल विकास परियोजना अधिकारी हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IAS Prakhar Kumar Singh with Family
IAS प्रखर कुमार सिंह किसे बनाने जा रहे दुल्हनिया? जानें इंस्पेक्टर के बेटे की सफलता की कहानी