ICAI CA Admit Card 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ICAI ने CA इंटरमीडिएट (इंटर) और CA फाइनल मई 2025 परीक्षाओं के लिए हॉल टिकट जारी कर दिए है. जो उम्मीदवार सीए इंटर और फाइनल के एग्जाम में शामिल होने वाले हैं, वे अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट eservices.icai.org से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
ICAI CA May 2025 Admit Card: परीक्षा का कार्यक्रम
सीए इंटर और फाइनल मई 2025 की परीक्षाएं: 2 मई से 14 मई 2025 तक
सीए फाउंडेशन मई 2025 की परीक्षाएं: 15 मई से 21 मई 2025 तक (एडमिट कार्ड 30 अप्रैल तक जारी होने की उम्मीद)
यह भी पढ़ें- केरल नहीं इस राज्य में है भारत का सबसे शिक्षित गांव, डॉक्टर से लेकर सरकारी अधिकारियों तक से भरी है आबादी
ICAI CA May 2025 Admit Card: कैसे डाउनलोड करें
स्टेप 1. उम्मीदवार को ICAI की आधिकारिक वेबसाइट eservices.icai.org पर जाएं.
स्टेप 2. होमपेज पर CA इंटर या फाइनल मई 2025 परीक्षा के लिए Admit Card के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3. एक नया पेज खुलेगा. यहां अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर करें.
स्टेप 4. सबमिट बटन पर क्लिक करें, फिर आपका एडमिट कार्ड आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा. इसे वेरिफाई करें.
स्टेप 5. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा के दिन के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें.
ICAI ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि उम्मीदवारों को हॉल टिकट डाक के माध्यम से नहीं भेजे जाएंगे और उन्हें ऑनलाइन ही डाउनलोड करना होगा. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर में एंट्री पाने के लिए एडमिट कार्ड के साथ अपना एक वैध आईडी प्रूफ भी ले जाना होगा. स्टूडेंट्स को यह सलाह दी जाती है कि वे नए अपडेट्स के लिए ICAI की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें और एडमिट कार्ड में किसी तरह की गलती होने पर उसे रिपोर्ट करना न भूलें.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

ICAI CA Admit Card 2025
ICAI CA Admit Card 2025: आईसीएआई सीए इंटर और फाइनल एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी, icai.org से यूं करें डाउनलोड