CA Result Toppers January 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने जनवरी 2025 सत्र की सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. इस साल भी लाखों छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया और अपने सपनों को साकार करने की ओर कदम बढ़ाया. परीक्षा परिणामों का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर यह है कि हैदराबाद की दीपांशी अग्रवाल ने इंटरमीडिएट परीक्षा में ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. आइए जानते हैं टॉपर्स की पूरी लिस्ट और पास प्रतिशत के बारे में.

पास प्रतिशत कितना रहा?
इस बार सीए इंटरमीडिएट ग्रुप 1 परीक्षा में कुल 1,08,187 उम्मीदवारों ने भाग लिया, जिनमें से 15,332 अभ्यर्थी पास हुए. इस बार पास प्रतिशत 14.17% दर्ज किया गया. वहीं, ग्रुप 2 परीक्षा में 80,368 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 17,813 ने सफलता प्राप्त की और पास प्रतिशत 22.16% रहा. दोनों ग्रुप्स में शामिल कुल 48,261 छात्रों में से मात्र 6,781 (14.05%) अभ्यर्थी दोनों ग्रुप पास करने में सफल रहे. 

सीए इंटरमीडिएट परीक्षा के टॉपर्स:

  • हैदराबाद की दीपांशी अग्रवाल (हैदराबाद) ने 521 अंक (86.83%) के साथ ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल की. 
  • विजयवाड़ा के थोटा सोमनाध शेषाद्रि नायडू (विजयवाड़ा) ने 516 अंक (86%) के साथ दूसरी रैंक प्राप्त की. 
  • जबकि हाथरस के सार्थक अग्रवाल (हाथरस) ने 515 अंक (85.83%) के साथ तीसरी रैंक हासिल की. 

सीए फाउंडेशन रिजल्ट
सीए फाउंडेशन जनवरी 2025 परीक्षा में कुल 1,10,887 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 21.52% छात्रों ने सफलता पाई. मेल उम्मीदवारों का पास प्रतिशत 21.74% जबकि फीमेल उम्मीदवारों का पास प्रतिशत 21.27% दर्ज किया गया. 


यह भी पढ़ें: Success Story: 9 घंटे की नौकरी के साथ UPSC में लहराया परचम, बिहार के किसान की बेटी ने रची सफलता की कहानी


कैसे चेक करें रिजल्ट?
उम्मीदवार अपना रिजल्ट ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपनी रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत होगी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
icai ca result january intermediate foundation 2025 declares hyderabad deepanshi agarwal got air1see the full list
Short Title
हैदराबाद की दीपांशी ने मारी बाजी, ICAI ने जारी किए इंटर और फाउंडेशन के नतीजे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ICAI
Caption

ICAI

Date updated
Date published
Home Title

 हैदराबाद की दीपांशी ने मारी बाजी, ICAI ने जारी किए इंटर और फाउंडेशन के नतीजे, देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट

Word Count
337
Author Type
Author