हर साल बड़ी संख्या में युवा विदेश यात्रा करते हैं. वे संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी या सिंगापुर में हायर एजुकेशन या फिर रोजगार की तलाश में ट्रैवल करते हैं. अगर आप किसी भारतीय इंजीनियरिंग कॉलेज से बी.टेक करने के बाद विदेश में काम करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको कई अहम बातों को ध्यान में रखना चाहिए. किसी भी स्ट्रीम में बी.टेक की डिग्री विदेश में नौकरी की गारंटी नहीं देती है लेकिन विदेश में नौकरी उन लोगों के लिए ज़्यादा सुलभ है जो कुछ खास बी.टेक विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं.
यह भी पढ़ें- 5 बार UPSC में फेल होने के बाद भी नहीं मानी हार, B.Com की पढ़ाई कर कैसे IAS बनीं प्रियंका गोयल?
किस इंजीनियरिंग स्ट्रीम में करें बीटेक
बी.टेक कोर्स करने के अलावा कई दूसरे कारक विदेश में नौकरी पाने की आपकी संभावनाओं को बढ़ा सकते हैं. इनमें कॉलेज में रहते हुए शॉर्ट कोर्स करना, खास स्किल में खुद को निपुण करना और एक्स्ट्रा करिकुलर गतिविधियों में भाग लेना शामिल है. आप इन इंजीनियरिंग ब्रांच से बीटेक कर सकते हैं-
1. कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसई)
2. इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ईसीई)
3. मैकेनिकल इंजीनियरिंग
4. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
5. एयरोस्पेस इंजीनियरिंग
6. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग (एआईएमएल)
7. डेटा साइंस एंड एनालिसिस
8. सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
9. नेटवर्किंग एंड साइबर सिक्योरिटी
10. रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन
यह भी पढ़ें- पिता ऑटोड्राइवर, मां मजदूर...बुलंद हौसलों से हासिल की मंजिल, देश के सबसे कम उम्र के IAS से मिलिए
इंजीनियरों के लिए दुनिया के बेस्ट देश-
भारत के इंजीनियरिंग कॉलेज से बी.टेक पूरा करने के बाद विदेश में नौकरी पाने के लिए दुनिया के ये 10 देश बेस्ट हैं-
1. संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए)
2. कनाडा
3. यूनाइटेड किंगडम (यूके)
4. जर्मनी
5. ऑस्ट्रेलिया
6. सिंगापुर
7. जापान
8. साउथ कोरिया
9. फ्रांस
10. स्वीडन
यह भी पढ़ें- IIM ग्रेजुएट जिसने 30 लाख की पैकेज छोड़ की UPSC की तैयारी, जानें IAS Abhinav Siwach की सक्सेस स्टोरी
विदेश में नौकरी के लिए इन जरूरी डॉक्यूमेंट को जरूर तैयार रखें-
अगर आप विदेश में काम करने की योजना बना रहे हैं तो निम्नलिखित डॉक्यूमेंट पहले से तैयार रखें. ऐसा करने से देरी से बचा जा सकेगा और यह सुनिश्चित होगा कि सभी औपचारिकताएँ सुचारू रूप से पूरी हो जाएंगी-
1. वैलिड पासपोर्ट
2. बी.टेक डिग्री
3. जीआरई/टीओईएफएल/आईईएलटीएस स्कोर
4. वीज़ा
5. वर्क परमिट
6. प्रोफेशनल सर्टिफिकेट
सही योग्यता और दस्तावेज के साथ अच्छी तरह से तैयार होने से विदेश में जॉब पाने की प्रक्रिया बेहद आसान हो जाती है और आपकी सफलता की संभावना बढ़ जाती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

UPPSC AE Recruitment 2024
विदेश में पाना चाहते हैं जॉब तो करें ये इंजीनियरिंग कोर्स, संवर जाएगी जिंदगी