टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा को लोग प्यार से हिटमैन बुलाते हैं. वह मुंबई में अपनी पत्नी रितिका सजदेह, अपनी बेटी समायरा और अपने बेटे अहान के साथ आलीशान जिंदगी जीते हैं. लोग जानना चाहते हैं कि आखिर उनकी बेटी समायरा किस स्कूल में पढ़ती है और उसकी महीने की फीस कितनी लगती है. आगे हम आपको इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं.

यह भी पढ़ें- विकास दिव्यकीर्ति ने किस उम्र में क्रैक की थी UPSC? जानें किस सब्जेक्ट में मिले थे कितने मार्क्स

किस स्कूल में पढ़ती है समायरा

समायरा मुंबई के सबसे प्रतिष्ठित स्कूल धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल DAIS में पढ़ती है. इस स्कूल की स्थापना साल 2003 में नीता मुकेश अंबानी ने की थी. इस स्कूल का उद्देश्य स्टूडेंट्स को विश्व स्तरीय शैक्षिक अवसर प्रदान करना है.DAIS CISCE (काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन) और CAIE (कैम्ब्रिज असेसमेंट इंटरनेशनल एजुकेशन) से संबद्ध है. यह छात्रों को ICSE (इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) और IGCSE (इंटरनेशनल जनरल सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) कक्षा 10 की परीक्षाओं के लिए तैयार करता है. अंबानी स्कूल कक्षा 11 और 12 के लिए IB डिप्लोमा प्रोग्राम भी प्रदान करता है, जिसे IB (इंटरनेशनल बैकलॉरिएट) द्वारा अधिकृत किया गया है.

यह भी पढ़ें- भारत के सबसे अमीर टीचर, कभी कमाते थे ₹5000 बाद में ठुकरा दी 75 करोड़ की जॉब

कितनी है अंबानी स्कूल की फीस

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल किंडरगार्टन से लेकर कक्षा 12 तक विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करता है, जिसमें आईसीएसई, आईजीसीएसई और आईबीडीपी कार्यक्रम शामिल हैं. DIAS को अपनी महंगी ट्यूशन फीस के लिए भी जाना जाता है जो किंडरगार्टन से लेकर कक्षा 12 तक के स्टूडेंट्स से लिया जाता है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक शैक्षणिक वर्ष 2023-2024 के लिए धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की ट्यूशन फीस किंडरगार्टन के लिए 1,400,000 रुपये से लेकर ग्रेड 12 के लिए 2,000,000 रुपये तक है.

यह भी पढ़ें- IIT कानपुर से बीटेक, JNU से M.Phil, जानें नोएडा के DM को UPSC में मिली थी कितनी रैंक

समायरा के अलावा ये सेलिब्रिटी बच्चे भी करते हैं पढ़ाई

ट्यूशन फीस में किताबें, स्टेशनरी, यूनिफॉर्म, परिवहन और दूसरी सुविधाएं जैसे खर्च शामिल होते हैं. धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में अधिकतर बॉलीवुड और दूसरी फील्ड के सेलिब्रिटीज के बच्चे पढ़ाई करते हैं. इस स्कूल में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन, शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे अबराम और सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान और जेह अली खान भी पढ़ाई करते हैं. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
In which school does Team India captain Rohit Sharma daughter Samaira study Know how much is her monthly fees
Short Title
किस स्कूल में पढ़ती है टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा की बेटी समायरा? जानें कि
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rohit Sharma Daughter Samaira
Caption

Rohit Sharma Daughter Samaira

Date updated
Date published
Home Title

किस स्कूल में पढ़ती है टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा की बेटी समायरा? जानें कितनी है एक महीने की फीस

Word Count
434
Author Type
Author