JAC 10th Result 2025: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) आने वाले दिनों में साल 2025 के लिए कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर सकता है. हालांकि रिजल्ट जारी होने की तारीख की अभी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सूत्रों के मुताबिक मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी होने वाली है. जिन स्टूडेंट्स ने इस साल झारखंड बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा दी थी, वे नए अपडेट्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com पर नजर बनाए रखें.
झारखंड में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 11 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं जिसमें राज्य भर से लाखों स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. झारखंड बोर्ड की परीक्षाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया में निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सख्त निगरानी और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया.
यह भी पढ़ें- IIT-IIM से पढ़ाई कर लंदन में की मोटी सैलरी वाली जॉब, फिर भारत लौट UPSC क्रैक कर IAS बना यह कपल
JAC 10th Result 2025: झारखंड बोर्ड कक्षा 10 के प्रदर्शन में रुझान
पिछले सात साल में JAC कक्षा 10 की परीक्षाओं में स्टूडेंट्स के प्रदर्शन में उल्लेखनीय उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. जबकि कोविड-19 महामारी के समय 2021 और 2022 में इंटरनल असेसमेंट के कारण पास प्रतिशत बेहतर रहा लेकिन बाद में धीरे-धीरे पास परसेंट में कमी देखी गई. 2024 में पास प्रतिशत 90.39% रहा लेकिन यह साल 2018 की 59.56% पास प्रतिशत की तुलना में बेहतर रहा. वहीं पिछले साल झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा में साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 72.70% रहा थ. वहीं आर्ट्स स्ट्रीम का पास परसेंटेज 93.16% और कॉमर्स स्ट्रीम का पास परसेंटेज 90.60% रहा.
यह भी पढ़ें- कितनी पढ़ी-लिखी हैं सचिन तेंदुलकर की लाडली Sara Tendulkar? मेडिकल से मॉडलिंग तक का यूं रहा सफर
JAC 10th Result 2025: चेक करने का तरीका
झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट एक बार जारी होने के बाद स्टूडेंट्स इन स्टेप्स को फॉलो करके अपने नतीजे चेक और डाउनलोड कर सकते हैं-
- झारखंड बोर्ड के आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल jacresults.com पर जाएं.
- होमपेज पर 'JAC Class 10 Result 2025' के लिंक पर क्लिक करें
- अपने जरूरी डिटेल्स जैसे रोलनंबर और रोल कोड एंटर करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के इस्तेमाल के लिए इसका प्रिंट आउट लेना न भूलें.
झारखंड बोर्ड 12वीं क्लास के रिजल्ट में स्टूडेंट का नाम, रोल नंबर, सब्जेक्ट वाइज मार्क्स, टोटल स्कोर, डिवीजन और क्वॉलिफिकेशन स्टेट जैसी जरूरी जानकारी शामिल होगी. अगर इनमें कोई गड़बड़ी दिखाई दे तो स्टूडेंट्स को तुरंत अपने स्कूल के अधिकारियों या JAC बोर्ड से संपर्क करना चाहिए.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

JAC 10th Result 2025
JAC 10th Result 2025: कब आएगा झारखंड बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट? jacresults.com पर यूं कर पाएंगे चेक