JEE Main 2025: जेईई मेन जनवरी 2025 सेशन में लखनऊ के प्रज्ञान श्रीवास्तव ने 99.99 पर्सेंटाइल (300 में से 212 अंक) हासिल किए थे. यह उपलब्धि किसी भी परीक्षार्थी के लिए उसके जीवन की सबसे अनमोल उपलब्धि है. कई विद्यार्थी देश के अलग-अलग शहरों में जेईई मेन में अच्छी पर्सेंटाइल पाने के लिए दिन रात मेहनत करते है. ऐसे ही विद्यार्थियों के लिए टॉपर प्रज्ञान श्रीवास्तव ने तैयारी के कुछ आसान टिप्स दिए हैं. प्रज्ञान ने कक्षा 11वीं से ही जेईई मेन की तैयारी शुरू कर दी थी. 

स्टूडेंट के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता डिसीजन
प्रज्ञान का कहान है कि स्कूल की पढ़ाई के साथ-साथ जईई मेन की तैयारी करना कीसी भी स्टूडेंट के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है. इसलिए तैयारी करने से पहले आपको मैंटली प्रपेयर होना बहुत जरूरी हैं. प्रज्ञान ने शुरूआत में बेसिक कॉन्सेप्ट क्लीयर करने पर फोकस किया और सबसे पहल जटिल सवालों को हल करने की प्रक्रिया अपनाई. बोर्ड परीक्षा का सिलेबस और जेईई मेन का स्लेबस के कई चेपटर एक दूसरे से मिलते हैं. इसलिए अगर आप बेसिक अच्छे से पढ़ते जाते है तो आपको समस्या नहीं होगी. 

यह भी पढ़ें - Meerut Murder Case: साहिल ने बताया कैसे तैयार हुआ कत्ल का फुल प्रूफ प्लान, ड्रम में लाश पर पौधा लगाना चाहती थी मुस्कान

दिन में केवल 6 घंटे करते थे पढ़ाई
वे कहते हैं कि अच्छी तरह तैयार किया गया शेड्यूल और डिसिप्लिन वाले अप्रोच से दोनों को मैनेज किया जा सकता है. प्रज्ञान ने कहा कि वह केवल 6 घंटे ही पढ़ाई करता थे जिसमें मैथ, फिजिक्स और केमिस्ट्री तीनों विषयों को बराबर समय दिया करते थे. तैयारी के दौरान जितने हो सके उतने सॉल्व पेपर हल करने चाहिए.हमेशा मॉक टेस्ट भी देते रहना चाहिए. जो भई सब्जेक्ट में आप कमजोर हो उसे निरंतर रिवीजन करते रहे. प्रज्ञान ने तैयारी के दौरान टाइम मैनेजमेंट पर फोकस करें. पहले उन्हीं सवालों को हर करें जिनमें कम टाइम लगना हैं. इसके बाद अधिक चुनौतीपूर्ण सवालों पर फोकस करें.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
jee main 2025 preparation tips shared topper pragyan srivastava who scored 99.99 percentile
Short Title
JEE Main 2025: लखनऊ के प्रज्ञान ने बताया सफलता का मंत्र, रोज 6 घंटे पढ़कर JEE Ma
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
JEE Main 2025
Caption

JEE Main 2025

Date updated
Date published
Home Title

JEE Main 2025: लखनऊ के प्रज्ञान ने बताया सफलता का मंत्र, रोज 6 घंटे पढ़कर JEE Main में 99.99 पर्सेंटाइल स्कोर करने की दी टिप्स

Word Count
346
Author Type
Author