ओम प्रकाश बेहरा का सपना था देश के सबसे कठिन इंजीनियरिंग एग्जाम में टॉप करना और उन्होंने उसे सच कर दिखाया. ओडिशा के भुवनेश्वर से आए ओम प्रकाश ने JEE Main 2025 में न सिर्फ 100 परसेंटाइल हासिल किए, बल्कि परफेक्ट 300/300 स्कोर कर ऑल इंडिया रैंक-1 भी हासिल की. यह सफर आसान नहीं था, लेकिन मां की कुर्बानी, पिता का सहयोग और खुद की लगन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया. कोटा में तीन साल की तैयारी और हर दिन की सेल्फ स्टडी ने उनका फोकस बनाए रखा. अब उनका अगला लक्ष्य है JEE Advanced क्लियर कर IIT Bombay में कंप्यूटर साइंस की सीट पक्की करना. 

परिवार की एकजुटता और बलिदान की भी कहानी

ओम प्रकाश बेहरा की कहानी सिर्फ एक टॉपर बनने की नहीं है, यह एक परिवार की एकजुटता और बलिदान की भी कहानी है. ओडिशा के एक साधारण परिवार से आने वाले ओम ने जब दसवीं के बाद कोटा जाने का फैसला किया, तब उनकी मां स्मिता रानी बेहरा ने बेटे का साथ देने के लिए अपनी कॉलेज लेक्चरर की नौकरी से तीन साल की छुट्टी ले ली. वह कोटा शिफ्ट हो गईं ताकि बेटे को पढ़ाई के लिए सबसे बेहतर माहौल मिल सके. उनके पिता कमलकांत बेहरा, ओडिशा प्रशासनिक सेवा में हैं. उन्होंने भी बेटे की पढ़ाई को प्राथमिकता दी. 


यह भी पढ़ें: JEE Main Result 2025: JEE मेन सेशन 2 का रिजल्ट हुआ जारी, इस लिंक से डायरेक्ट करें चेक


ओम की दिनचर्या

ओम की दिनचर्या सादी लेकिन डिसिप्लिन से भरी थी. हर दिन 8-9 घंटे की सेल्फ स्टडी, वीकली टेस्ट्स के बाद खुद की गलतियों का एनालिसिस और सबसे अहम बात, मोबाइल फोन से पूरी दूरी.  उनके अनुसार, फोन से ध्यान भटकता है और तैयारी में फोकस ही सबसे बड़ी ताकत होती है. ओम ने कोटा के टीचर्स और स्टडी मटीरियल की तारीफ करते हुए बताया कि उन्होंने जो गाइडलाइंस दीं, उन्हें पूरी तरह फॉलो किया. हर वीकली टेस्ट के बाद मैं खुद से सवाल करता था कहां चूका? और अगली बार में सुधार लाने की कोशिश करता था. अब उनका पूरा फोकस JEE Advanced पर है. उनका सपना है IIT Bombay से कंप्यूटर साइंस पढ़ना और टेक्नोलॉजी की दुनिया में कुछ बड़ा करना. 

सबसे ज्यादा 7 राजस्थान से

जेईई मेन के इस साल के 24 टॉप रैंकर्स में से सबसे ज्यादा 7 राजस्थान से हैं, जबकि तेलंगाना, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से 3-3, पश्चिम बंगाल और दिल्ली से 2-2, और आंध्र प्रदेश, कर्नाटक व गुजरात से 1-1 या 2-2 टॉपर्स हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
jee main topper 2025 om prakash behera from kota bags air 1 24 students score 100 percentile see his success story and strategy
Short Title
कोटा के ओम प्रकाश बेहरा बने ऑल इंडिया टॉपर, कुल 24 छात्रों को मिला 100
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
JEE Main 2025 Topper
Caption

JEE Main 2025 Topper

Date updated
Date published
Home Title

कोटा के ओम प्रकाश बेहरा बने ऑल इंडिया टॉपर, कुल 24 छात्रों को मिला 100 पर्सेंटाइल, जानिए उनकी स्टडी स्ट्रैटेजी

Word Count
430
Author Type
Author