JEE Mains 2025: आज 25 फरवरी को जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम JEE Mains 2025 Session 2 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया खत्म हो रही है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए ऑफिशियल वेबसाइट यानी jeemain.nta.nic.in पर जा सकते हैं. JEE Mains 2025 सेशन 2 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 फरवरी से शुरू हुई थी. NTA ने एप्लीकेशन फॉर्म की गलतियों को सुधारने की जानकारी भी शेयर की है. ऑफिशियल नोटिस के अनुसार करेक्शन विंडो 27 फरवरी को खुलेगी और 28 फरवरी 2025 को बंद होगी.
यह भी पढ़ें- भारत का JEE Main या चीन का गाओकाओ, कौन सा एग्जाम है ज्यादा कठिन?
JEE Mains 2025 Session 2 के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन-
संयुक्त प्रवेश परीक्षा JEE Mains 2025 के सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार इन चरणों का पालन कर सकते हैं:
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट यानी jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
चरण 2: होमपेज पर ' Registration for JEE (Mains) 2025 Session - 2' वाले लिंक पर क्लिक करें.
चरण 3: आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा.
चरण 4: खुद को रजिस्टर करें और आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ें.
चरण 5: रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें और अपना आवेदन जमा करें.
चरण 6: भविष्य में इस्तेमाल के लिए अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट लें.
उम्मीदवार JEE Mains 2025 सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन का ऑफिशियल नोटिस पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. करेक्शन विंडो पर ऑफिशियल नोटिस पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ऑफिशियल के अनुसार NTA ने JEE Mains 2025 के सेशन 2 को 1 अप्रैल से 8 अप्रैल 2025 तक निर्धारित किया है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) Main 2025 की आधिकारिक वेबसाइट देखने की सलाह दी जाती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

JEE Mains 2025 Session 2
JEE Mains 2025 Session 2 का रजिस्ट्रेशन आज हो रहा खत्म, इस डायरेक्ट लिंक से फटाफट करें अप्लाई