JNU Election Results 2025: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव 2025 के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं. इस चुनाव में भी एक बार फिर लेफ्ट गठबंधन ने टॉप तीन पदों पर जीत हासिल की है. प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट और जनरल सेक्रेटरी पदों पर लेफ्ट ने दबदबा कायम रखा है. वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने संयुक्त सचिव के पद पर जीत हासिल की है. ये चुनाव 25 अप्रैल को हुए थे और 70 फीसदी वोटिंग हुई थी.
लेफ्ट का दबदबा
आइसा के नीतीश कुमार प्रेसिडेंट, डीएसएफ की मनीषा वाइस प्रेसिडेंट और डीएसएफ की मुन्तेहा फातिमा जनरल सेक्रेटरी पदों को हासिल किया. एबीवीपी के वैभव मीणा ने जॉइंट सेक्रेटरी पद पर बाजी मारी. काउंसलर्स के चुनावों में एबीवीपी ने 42 में से 23 सीटें जीतकर इतिहास रचा. 1999 के बाद यह एबीवीपी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में जीत दर्ज की और स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज, इंटरनेशनल स्टडीज और संस्कृत और इंडिक स्टडीज में उल्लेखनीय बढ़त हासिल की.
यह भी पढ़ें - 'निशान-ए-पाकिस्तान' चाहते हैं सिद्धारमैया', कर्नाटक के CM के बयान पर BJP ने कांग्रेस को घेरा
क्या बोले नवनिर्वाचित छात्र नेता
चुनावों में जीत के बाद नवनिर्वाचित छात्र नेताओं ने छात्रों के हित और अधिकारों के लिए अपनी काम जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है. नवनिर्वाचित प्रेसिडेंट नीतीश कुमार ने छात्रों को आश्वस्त करते हुए कहा, 'हम छात्रों और उनके कल्याण के लिए काम करेंगे. हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर छात्र की आवाज सुनी जाए और उसका सम्मान किया जाए.'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

JNU Election: जेएनयू में घोषित छात्र संघ चुनाव के नतीजे, प्रेसिडेंट समेत टॉप-3 पदों पर लेफ्ट का कब्जा, ABVP ने भी दिखाया कमाल