JSSC CGL Result 2024: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) भर्ती परीक्षा 2023 के नतीजे जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार JSSC की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. 2,025 उपलब्ध पदों के लिए कुल 2,231 उम्मीदवारों को अगले चरण यानी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. आयोग ने सफल उम्मीदवारों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शेड्यूल भी जारी कर दिया है. सफल उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन 16 दिसंबर से 20 दिसंबर 2024 तक होगा. इस अवधि के दौरान उपस्थित नहीं होने वाले उम्मीदवार 26 दिसंबर से 27 दिसंबर के बीच डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें वैध कारण बताना होगा.
यह भी पढ़ें- आइंस्टीन से भी ज्यादा जीनियस है यह 10 साल का बच्चा, IQ जान इंजीनियर मां-बाप भी हैरान
झारखंड ग्रेजुएट क्वॉलिफिकेशन कंबाइंड कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन एग्जाम 2023 में उनके प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन कालीनगर, चाय बागान, नामकोम, रांची स्थित आयोग के कार्यालय में होगा. वेरिफिकेशन दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. पहली शिफ्ट में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स की जांच की जाएगी. आयोग ने उम्मीदवारों को निर्धारित समय से एक घंटा पहले पहुंचने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के नए CM को है कानून से बिजनेस तक की समझ, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं देवेंद्र फडणवीस
JSSC CGL Result 2024 चेक करने के स्टेप्स
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से जेएसएससी सीजीएल रिजल्ट 2024 डाउनलोड करने के लिए यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
- झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) के ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर जाकर 'Important Link' के सेक्शन पर जाएं. यहां रिजल्ट के विकल्प पर क्लिक करें.
- अब Result for JGGLCCE-2023 के लिंक पर क्लिक करें
- JSSC CGL के रिजल्ट का पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा, इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें.
इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें रिजल्ट
JSSC CGL वेरिफिकेशन के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
- परीक्षा का ओरिजिनल एडमिट कार्ड
- एजुकेशन क्वॉलिफिकेशन सर्टिफिकेट (ब्रोशर के खंड-6 में उल्लिखित मार्कशीट सहित)
- रिजर्वेशन और लोकेलिटी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
क) जाति/आय और संपत्ति प्रमाण पत्र ख) स्थानीयता प्रमाण पत्र
- खेल कोटा आरक्षण प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
- विकलांगता आरक्षण प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
- भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- EWS प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Rajasthan Jail Prahari Admit Card 2025
JSSC CGL रिजल्ट जारी, इस तारीख से होगा सफल उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफाई