Karnataka 2nd PUC Result 2025: कर्नाटक स्कूल एग्जामिनेशन एंड असेसमेंट बोर्ड (KSEAB) ने कर्नाटक 2nd PUC यानी 12वीं के नतीजों की घोषणा कर दी है. कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा देने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in और kseab .karnataka.gov.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं. कर्नाटक 12वीं बोर्ड की परीक्षा मार्च 2025 में आयोजित की गई थी, जिसमें राज्य भर के लाखों छात्र शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें- कौन हैं RBI की नई डिप्टी गवर्नर पूनम गुप्ता के जीवनसाथी? पत्नी से कम नहीं रुतबा, जानें क्या करते हैं काम
कर्नाटक बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में विषयवार अंक, कुल अंक, डिवीजन और पास/फेल की स्थिति की जानकारी होगी. इस एग्जाम में पास होने वाले स्टूडेंट्स ग्रेजुएशन या दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Karnataka 2nd PUC Results 2025: कैसे करें चेक और डाउनलोड-
कर्नाटक बोर्ड के रिजल्ट का लिंक एक्टिव होने के बाद उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो करके अपने नतीजे चेक कर सकते हैं-
स्टेप 1. karresults.nic.in या kseab.karnataka.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2. 'Karnataka 2nd PUC Results 2025' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3. पोर्टल द्वारा पूछे गए अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें.
स्टेप 4. अपना परिणाम देखने के लिए 'Submit' पर क्लिक करें।
स्टेप 5. प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Karnataka 2nd PUC Results (Image: ANI)
Karnataka 2nd PUC Results 2025: कर्नाटक बोर्ड 12वीं का रिजल्ट इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक