यूपीएससी ने 22 अप्रैल को सिविल सेवा परीक्षा के फाइनल नतीजे जारी किए. इसमें केरल की मालविका जी नायर भी टॉप 50 कैंडिडेट्स की लिस्ट में शामिल हैं. उनका यूपीएससी का सफर कुछ ऐसा रहा है जिसके बारे में जानकर आपने मन में उनके प्रति सम्मान और आदर का भाव बढ़ जाएगा. पिछले साल सितंबर में जब उन्होंने यूपीएससी मेन्स का एग्जाम दिया था उससे 17 दिन पहले ही उनकी डिलिवरी हुई थी और उनके बेटे ने जन्म लिया था.
यह भी पढ़ें- साइकिल का पंचर बनाने वाले के बेटे ने क्रैक की UPSC, बिना कोचिंग Iqbal Ahmed ने यूं गाड़े सफलता के झंडे
आसान नहीं था यूपीएससी का सफर
अलपुझा जिले के चेंगन्नूर की रहने वालीं मालविका वर्तमान में भारतीय राजस्व सेवा IRS की अधिकारी हैं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, 'परीक्षा के दिनों के महीने स्ट्रेस से भरे हुए थे. मैं बहुत खुश हूं कि मेरा नाम रैंक सूची में आया. भगवान का शुक्र है. आईएएस में शामिल होने का यह मेरा आखिरी प्रयास था.'उन्होंने कहा, 'यह एक बहुत ही कठिन प्रयास था. पिछले साल प्रीलिम्स परीक्षा देते समय मैं प्रेग्नेंट थी. स्वास्थ्य के मोर्चे पर चुनौतियां थीं. मेरे बेटे का जन्म 3 सितंबर को हुआ और मैंने 20 सितंबर को मुख्य परीक्षा दी. मैं अपने परिवार के सपोर्ट के कारण ही परीक्षा दे पाई." उन्होंने कहा कि पिछले सालों में परीक्षा लिखने के अनुभव ने उनकी बहुत मदद की. उनकी यूपीएससी 2024 में 45वीं रैक आई थी.
यह भी पढ़ें- कौन हैं UPSC 2024 की टॉपर शक्ति दुबे की जुड़वां बहन? 2018 में साथ ही शुरू की थी तैयारी लेकिन...
पति 2023 में यूपीएससी क्रैक कर बने थे IPS
डिप्टी कमिश्नर रैंक की अधिकारी मालविका फिलहाल चाइल्ड केयर लीव पर हैं. वह पहले भी दो बार यूपीएससी रैंक लिस्ट में जगह बना चुकी हैं और 2022 की परीक्षा में उन्होंने 172वीं रैंक हासिल की थी. तब उन्हें आईआरएस आवंटित किया गया था. वहीं उनके पति नंदगोपन एम 2023 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) प्रशिक्षु अधिकारी हैं. वह वर्तमान में मलप्पुरम जिले के मंजेरी पुलिस स्टेशन के प्रभारी हैं.
यह भी पढ़ें- चार्टेड अकाउंटेंट भी हैं Harshita Goyal, इस स्ट्रैटजी के साथ UPSC CSE 2024 में लाईं 2nd रैंक
आईपीएस नंदगोपन ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं क्योंकि बच्चे को जन्म देने और परीक्षा की तैयारी के दौरान उसने जो मेहनत की, वह बहुत बड़ी थी. यह बिल्कुल भी आसान नहीं है. मालविका इस सफलता की असल हकदार है.' देश की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास कर मालविका अब लाखों उम्मीदवारों की प्रेरणास्रोत बन गई हैं. उनकी कहानी उन लोगों के लिए प्रेरणा बनेगी जो जीवन में कुछ करना चाहते हैं लेकिन मुश्किल परिस्थितियों के सामने घुटने टेक देते हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Malavika G Nair UPSC
बच्चे की डिलिवरी के 17 दिन बाद दिया था UPSC मेन्स का एग्जाम, इस रैंक के साथ हुईं पास, IPS पति भी इस पद पर हैं पोस्टेड