UPSC Success Story: देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक UPSC सिविल सेवा परीक्षा में इस बार फिर बेटियों ने बाजी मारी है. इन्हीं में से एक नाम है आस्था सिंह का, जिन्होंने केवल 21 साल की उम्र में पहली ही कोशिश में इस प्रतिष्ठित परीक्षा को पास कर 61वीं रैंक हासिल की है. खास बात यह रही कि उन्होंने यह मुकाम बिना सिर्फ सेल्फ स्टडी के बल पर पाया है. उनकी यह सफलता हर उस युवा के लिए मिसाल है जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखते हैं और उन्हें साकार करना चाहते हैं.
शिक्षा का माहौल बचपन से मिला
आस्था सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के डोभी तहसील के कुशहां कनौरा गांव से हैं, लेकिन उनका पालन-पोषण हरियाणा के पंचकूला में हुआ. उनके पिता ब्रिजेश सिंह एक फार्मा कंपनी में क्वालिटी हेड हैं, जबकि उनकी मां शालिनी सिंह पोस्ट ग्रेजुएट हैं. घर में शिक्षा का अच्छा माहौल था, जिससे आस्था को शुरू से ही पढ़ाई की अहमियत समझ में आई.
दिल्ली यूनिवर्सिटी से की ग्रेजुएशन
आस्था ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकनॉमिक्स ऑनर्स में स्नातक की डिग्री हासिल की. ग्रेजुएशन के दौरान ही उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी और साथ ही हरियाणा पीसीएस की परीक्षा भी दी थी, जिसमें उनका चयन भी हुआ था. फिलहाल वे हरियाणा सरकार में एडिशनल एक्साइज एंड टेक्सेशन ऑफिसर के पद पर कार्यरत थीं.
बिना कोचिंग की सेल्फ स्टडी से मिली सफलता
UPSC की तैयारी में आस्था ने किसी भी कोचिंग का सहारा नहीं लिया. उन्होंने इंटरनेट, किताबें और पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों की मदद से खुद पढ़ाई की. उनका फोकस, टाइम मैनेजमेंट और लगातार मेहनत ही उनकी सफलता की कुंजी बने. UPSC 2024 के परिणामों में एक बार फिर लड़कियों ने टॉप रैंक हासिल की है. टॉप 2 में लड़कियां हैं और आस्था सिंह जैसी युवा प्रतिभाएं इस सूची में और भी रोशन सितारे की तरह जुड़ी हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

IAS Officer Aastha Singh (Image- X)
बिना कोचिंग UPSC में किया टॉप! आस्था सिंह ने बजाया अपने नाम का डंका, बनीं देश की सबसे कम उम्र की IAS