NDA 1 2025 Result: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन जल्द ही यूपीएससी एनडीए, एनए I 2025 का रिजल्ट जारी करने वाला है. जो स्टूडेंट्स राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा 2025 की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे रिजल्ट जारी होने के बाद यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.gov.in या upsconline.gov.in पर अपना स्कोर चेक कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें- बिहार का ये गांव है 'इंजीनियर्स की फैक्ट्री', इस साल 40 स्टूडेंट्स ने एक साथ क्रैक किया JEE एग्जाम
NDA 1 2025 Result कैसे चेक और डाउनलोड करें?
उम्मीदवार यूपीएससी एनडीए और एनए का रिजल्ट चेक और डाउनलोड करने के लिए इन आसान से स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
1. यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
2. होम पेज पर मौजूद UPSC NDA, NA I Result 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन डिटेल्स एंटर करने होंगे.
4. अपने डिटेल्स सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपको कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.
5. अपना रिजल्ट चेक करें और आगे की जरूरत के लिए इसको डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट भी अपने पास रख लें.
यह भी पढ़ें- जन्म हुआ तो कूड़ेदान में फेंका, 10 की उम्र में आंखों की गई रोशनी, अब वही लड़की MPSC क्रैक कर बनी अफसर
यूपीएससी एनडीए एनए 1 2025 की परीक्षा 13 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में दो सब्जेक्ट मैथ्स और जनरल एबिलिटी टेस्ट से जुड़े सवाल पूछे गए थे. हर पेपर में अवधि 2 घंटे 30 मिनट थी. सभी विषयों के पेपर में केवल ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे गए थे. मैथ्स और जनरल एबिलिटी टेस्ट के प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों में ही भाषाओं में तैयार किए गए थे.
यह भी पढ़ें- JEE स्कोर के बिना IIT गुवाहाटी के इस कोर्स में पाएं एडमिशन, जानें सारी डिटेल्स
यूपीएससी एनडीए एनए 1 एग्जाम 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 11 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक हुई थी. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से एनडीए एनए के कुल 406 खाली पदों को भरा जाना है. इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट को नियमित चेक करने की सलाह दी जाती है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

NDA 1 2025 Result Date (सांकेतिक तस्वीर)
NDA 1 2025 Result Date: कैसे चेक और डाउनलोड कर पाएंगे एनडीए एग्जाम का स्कोर?