NEET Admit Card 2025: अगर आप NEET UG 2025 का एग्जाम देने वाले हैं और एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार करने वाले हैं तो आपके इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एडमिट कार्ड जारी होने की आधिकारिक तारीख का ऐलान कर दिया है. एनटीए के मुताबिक जो स्टूडेंट्स इस एग्जाम में शामिल होने वाले हैं, वे 1 मई से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. बता दें नीट यूजी का एग्जाम 4 मई 2025 से देशभर के एग्जाम हॉल में आयोजित होने वाला है.
यह भी पढ़ें- UPSC CSE Result 2024: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे जारी, यहां देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट
उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वह 1 मई से जितनी जल्दी हो सके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें क्योंकि एडमिट कार्ड के बिना किसी भी उम्मीदवार को एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी. एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के बाद यह जरूर चेक कर लें कि उसमें सारे डिटेल्स सही तरीके से छपे हों. इस साल लगभग 23 लाख उम्मीदवार नीट यूजी की परीक्षा देने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार का ये गांव है 'इंजीनियर्स की फैक्ट्री', इस साल 40 स्टूडेंट्स ने एक साथ क्रैक किया JEE एग्जाम
NEET UG Admit Card 2025 रिलीज की तारीख और डाउनलोड करने की ऑफिशियल वेबसाइट
NEET UG 2025 का एडमिट कार्ड 1 मई 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी कर दिया जाएगा. एडमिट कार्ड एक्सेस करने और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि का इस्तेमाल करके लॉग इन करना होगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपनी इन्फॉर्मेशन बुलेटिन में कहा है कि एडमिट कार्ड 1 मई 2025 को या उससे पहले जारी किया जा सकता है. एडमिट कार्ड के साथ शहर की सूचना पर्ची 26 अप्रैल 2025 तक जारी कर दी जाएगी जिससे स्टूडेंट्स ट्रैवल करने का इंतजाम कर सकें.
यह भी पढ़ें- जन्म हुआ तो कूड़ेदान में फेंका, 10 की उम्र में आंखों की गई रोशनी, अब वही लड़की MPSC क्रैक कर बनी अफसर
NEET UG Exam 2025 के दिन एग्जाम सेंटर के जाने के डॉक्यूमेंट्स
परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को NEET UG 2025 एडमिट कार्ड की एक प्रिंटेड कॉपी के साथ-साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे वैध फोटो आईडी कार्ड भी अपने साथ ले जाने होंगे. इसके अलावा स्टूडेंट्स को आवेदन प्रक्रिया के दौरान अपलोड की गई तस्वीरों से मेल खाते पासपोर्ट और पोस्टकार्ड आकार की तस्वीरें भी साथ ले जानी होगी. तस्वीरों की जरूरत काउंसलिंग के चरण के दौरान भी होगा.
यह भी पढ़ें- JEE स्कोर के बिना IIT गुवाहाटी के इस कोर्स में पाएं एडमिशन, जानें सारी डिटेल्स
NEET UG Exam 2025 के लिए अहम दिशानिर्देश
परीक्षा वाले दिन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर बताए गए रिपोर्टिंग समय से पहले ही अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. देरी से आने वालों को प्रवेश से वंचित किया जा सकता है. एडमिट कार्ड पर बताए गए ड्रेस कोड और परीक्षा हॉल के अंदर सिर्फ परमिटेड वस्तुओं से संबंधित दिशानिर्देशों का पालन करना जरूरी है. एडमिट कार्ड पर किसी तरह की कोई गड़बड़ी होने की स्थिति में उम्मीदवारों को तुरंत एनटीए हेल्पलाइन से संपर्क करना चाहिए.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

NEET UG 2025
NEET Admit Card 2025: कब जारी होगा नीट यूजी एग्जाम का एडमिट कार्ड? NTA ने बता दी तारीख