NEET PG 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET-PG) 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है. ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक नीट पीजी की परीक्षा 15 जून 2025 को दो शिफ्ट में कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी. पात्रता मानदंड, एग्जाम स्कीम और सिलेबस से जुड़ी इन्फॉर्मेशन बुलेटिन NBEMS की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें- पिता की मौत और 27 लाख का कर्ज, ₹500 की पेंशन से गुजारा कर राजस्थान की बेटी पहली बार में NEET पास कर बनी डॉक्टर
NEET PG 2025 आवेदन की आखिरी तारीख
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 7 मई 2025 (रात 11.55 बजे) तक है. परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित किया जाएगा. बता दें NEET-PG देश भर के मेडिकल कॉलेजों में MD/MS/PG डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन देने के लिए आयोजित किया जाता है.
यह भी पढ़ें- वह शख्स जिन्हें 12वीं में मिले 95.8% मार्क्स, पहले प्रयास में क्रैक की NEET, जानें कब कहां कर रहे हैं नौकरी
NEET PG 2025 कब जारी होगा एडमिट कार्ड
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नए अपडेट्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट को देखते रहें तथा आवेदन करने से पहले सूचना बुलेटिन जरूर देख लें. जारी किए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन में एग्जाम फॉर्मेट या पात्रता से संबंधित किसी भी संशोधन की बात नहीं कही गई है. शिफ्ट शेड्यूल और एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख जैसे डिटेल्स आने वाले हफ्तों में जारी होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें- NEET केस की सुनवाई के दौरान CJI भड़के, सीनियर वकील को निकालने के लिए बुलाई सिक्योरिटी
NEET PG 2025 ध्यान रखने योग्य तारीखें-
सूचना बुलेटिन जारी होने की तारीख: 17 अप्रैल 2025
आवेदन की आखिरी तारीख: 17 अप्रैल से 7 मई 2025 तक
परीक्षा की तारीख: 15 जून 2025
रिजल्ट जारी होने की तारीख: 15 जुलाई 2025
इस लिंक पर क्लिक कर उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

NEET PG 2025 (सांकेतिक तस्वीर)
NEET PG 2025: नीट पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कब होगा एग्जाम और चेक करें पूरा शेड्यूल