PSEB 10th Result 2025: पंजाब स्कूल बोर्ड (PSEB) जल्द ही दसवीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर सकता है. यह परीक्षाएं 10 मार्च से 17 अप्रैल तक पंजाब के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थीं. पिछले साल 10वीं के नतीजे 18 अप्रैल 2024 को घोषित किए गए थे. पिछले साल के रुझानों को देखते हुए रिजल्ट कुछ ही दिनों में जारी होने की उम्मीद है. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपने नतीजे चेक और डाउनलोड कर पाएंगे.
PSEB 10th Result 2025: कैसे करें चेक और डाउनलोड
स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी होने के बाद यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने नतीजे चेक और डाउनलोड कर पाएंगे-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर पंजाब बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा परिणाम का लिंक खोजें.
- यह आपको एक नए पेज पर ले जाएगा, जहां आपको जरूरी जानकारी जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करने के लिए कहा जाएगा.
- सारे डिटेल्स भरकर सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा. इसे डाउनलोड करें और अपने डिवाइस पर सहेज कर रखें. आप भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट भी ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें- कौन हैं प्रिया जायसवाल जिन्होंने Bihar Board से किया टॉप? मार्कशीट में नंबर देखकर रह जाएंगे हैरान
PSEB 10th Result 2025: डिजिलॉकर रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स
स्टूडेंट्स सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट ही नहीं बल्कि डिजिलॉकर से भी अपना दसवीं बोर्ड का स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं-
- डिजिलॉकर वेबसाइट digilocker.gov.in पर विजिट करें.
- अपने मौजूदा क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके लॉग इन करें और अगर आप नए यूजर हैं तो पहले रजिस्ट्रेशन करके अकाउंट बनाएं.
- लॉग इन करने के बाद होमपेज पर 'Education' सेक्शन पर जाएं.
- यहां उपलब्ध बोर्ड की लिस्ट में से Punjab School Education Board चुनें.
- PSEB Class 10 Result 2024 वाले सेक्शन पर क्लिक करें. आपके पहचान को वेरिफाई करने के लिए कुछ डिटेल्स देने को कहा जाएगा.
- जरूरी इनपुट में से एक आपका आधार नंबर है अपना आधार नंबर दर्ज करें और कंफर्मेशन के लिए आगे बढ़ें. वेरिफाई करने के बाद आपका दसवीं का रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

PSEB 10th Result 2025
पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कब होगा जारी? जानें वेबसाइट और डिजिलॉकर पर नतीजे देखने का तरीका